इस अंदाज़ में जिम पहुंची सारा अली खान, पैपराज़ी को देख दिया ऐसा रिएक्शन
सारा और वरुण ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शूटिंग के लोकेशन से दोनों की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कुली नंबर 1' के सीक्वल में सारा अभिनेता वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
इसके अलावा सारा अली खान डेविड धवन के निर्देशन में बन रही 'कुली नंबर 1' के सीक्वल में भी नज़र आएंगी. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी आज जारी कर दिया गया है, जिसमें सारा और कार्तिक रोमांटिक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
सारा अली खान हाल में कार्तिक आर्यन के साथ भी नज़र आई थीं. दोनों डांस प्रैक्टिस के बाद कैमरे में कैद हुए थे. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
मालदीव से सारा अली खान ने अपनी कई खास तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ साझा की. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि सारा अली खान हाल ही में मालदीव से लौटी हैं. उन्होंने वहां अपनी मां और भाई के साथ जमकर छुट्टियों का लुत्फ उठाया. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
इस दौरान सारा ने खास अंदाज़ में सारा अली खान ने पैपराज़ी के हाई भी किया. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने नए साल की लंबी छुट्टी मनाने के बाद अब एक बार फिर जिम में पसीना शुरू कर दिया है. आज वो अपने जिम के बाहर इस अंदाज़ में कैप्चर हुईं. (तस्वीर :मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -