बिना अल्कोहल शाहरूख ने दी 'रईस' की सक्सेज पार्टी, सनी लियोनी भी आईं नज़र, देखें Pics
इस पार्टी में डायरेक्टर आनंद एल रॉय भी नजर आए. इनके साथ शाहरूख एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान ने अपनी बादशाहत कायम कर ली है. पांच दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में उनकी फिल्म 'रईस' ने 93 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी खुशी में शाहरूख ने कल मुंबई में पूरी स्टारकास्ट के लिए सक्सेज पार्टी का आयोजन किया.
पूरे स्टारकास्ट का यहां पर ग्रैंड वेलकम हुआ.
शाहरूख और सनी ने यहां पर फिल्म के गाने पर ठुमके भी लगाए.
इस फिल्म में नवाजुद्दीन के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. पार्टी में नवाज काफी खुश नज़र आए.
सनी लियोनी ने इस सक्सेज पार्टी के लिए गोल्डने ड्रेस चुना. इस ड्रेस में सनी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
खास बात ये थी कि इस पार्टी में शराब नहीं परोसा गया. पहले ही बता दिया गया था कि चुकि 30 जनवरी को 'ड्राई डे' होता है इसलिए ये पार्टी उसी दिन रखी गई.
शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम थी क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्म ‘दिलवाले’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल कर रही है और फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान ने इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका को बखूबी से निभाया है.
'रईस' में सनी पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग 'लैला मैं लैला' लोगों को काफी पसंद आया है.
इस पार्टी में शाहरूख खान और सनी लियोनी जीप में बैठकर पहुंचे.
इस पार्टी में पूरी स्टारकास्ट ब्लैक टी-शर्ट में नजर आई जिन पर 'रईस' के डायलॉग्स लिखे हुए थे.
(Photos: Manav Mangalani & Solaris)
यहां पर निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया, सनी लियोनी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर सभी स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स उपस्थित थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -