शाहरुख की लाडली सुहाना लंदन में दोस्तों के साथ कर रही हैं मस्ती, इंटरनेट पर छाया ये Hot अवतार
आईपीएल से लेकर स्टार पार्टीज... हर जगह सुहाना अपने हॉनेस और क्यूटनेस से छा जाती हैं. (Photo: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले दिनों सुहाना अपने विदेशी दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गई थीं. (Photo: Instagram)
फिलहाल सुहाना पढाई कर रही हैं. यहां तक की शाहरुख ने बेटी के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिलहाल सुहाना पढाई कर रही हैं और जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहती उन्हें पूरी आजादी है. (Photo: Instagram)
कुछ ही दिनों पहले सुहाना की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी जिसमों वो किसी डिस्को या क्लब में काफी हॉट अंदाज में दिखाई दे रही थी. (Photo: Instagram)
सुहाना अभी 18 साल की हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैंस फॉलोइंग बड़े-बड़े स्टार्स को मात देती है. (Photo: Instagram)
सुहाना अक्सर ही परिवार और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं. (Photo: Instagram)
फैंस को सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo: Instagram)
ऐसे में साफ है कि सुहाना पापा की एडवाइज को फॉलो भी कर रही है. वो अपने दोस्तों के साथ खुलकर एन्जवॉय कर रही हैं. (Photo: Instagram)
तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, “मैं जानता था, हर बेटी की तरह तुम भी हमेशा उड़ना चाहती थी... और अब तुम कानूनन वो सब कर सकती हो जो तुम 16 की उम्र से करती आ रही हो. लव यू.” (Photo: Instagram)
दरअसल, सुहाना इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. वहां दोस्त के साथ मस्ती करते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. (Photo: Instagram)
बता दें कि 22 मई को सुहाना 18 साल की हो गई हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने काफी स्पेशल कैप्शन के साथ बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें विश किया था. (Photo: Instagram)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लेकप्रिय स्टार डॉटर हैं. इंटरनेट पर वायरल होने के लिए उनकी एक तस्वीर ही काफी है. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल रहा है. (Photo: Instagram)
लंदन में मौसम का लुत्फ उठा रही सुहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर उनके फैंस को काफी लुभा रही हैं. इस तस्वीर में फैंस को सबसे ज्यादा सुहाना के बाल और स्माइल पसंद आ रही हैं. (Photo: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -