Aaradhya Birthday: बच्चन परिवार ने आराध्या के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, शाहरुख खान-करण जौहर समेत पहुंचे तमाम सितारे
हर साल की तरह इस साल भी आराध्या बच्चन के जन्मदिन पर बच्चन परिवार की ओर से एक शानदार पार्टी रखी गई. शनिवार को आयोजित इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर करण जौहर और रितेश देशमुख सहित बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. सभी अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में शिरकत करने के लिए आए थे. (Photo Credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआराध्या के जन्मदिन के इस जश्न की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हैं. तस्वीरों में बच्चन परिवार आराध्या के साथ सेलिब्रेशन में डूबा दिखाई दे रहा है. (Photo Credit: Instagram)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपने जन्मदिन की इस पार्टी में आराध्या ने एक पिंक ड्रेस पहनी हुई थीं. (Photo Credit: Instagram)
आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और मेहमानों की तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
अपनी पोती के जन्मदिन पर रखी गई इस पार्टी की कुछ झलकियों को साझा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक लंबा नोट लिखा और इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि वक्त के साथ-साथ जश्न के मायने किस तरह से बदलते जा रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और साल 2011 में आराध्या पैदा हुईं थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
बिग बी ने इस बार पोती के बर्थडे पर केक नहीं बल्कि खोए की बर्फी का इस्तेमाल किया और इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही बिग बी ने अपने ब्लॉग में मोमबत्ती का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, मोमबत्ती और उम्र के हिसाब से उन्हें लगाना और फिर बुझाना भी अर्से से होता आ रहा है, लेकिन यह कैसी परंपरा है या इसका इतिहास क्या है.
बच्चों यश और रुही के साथ करण जौहर. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके आगे उन्होंने लिखा, मेरी और दुनिया के इस हिस्से में मोमबत्ती को बुझाया जाना एक अंत की ओर इशारा करता है और यहां इसे उपलब्धि या उत्सव की नजर से देखते हैं..तो क्या ऐसा करना जारी रखें या इसे बदलें या क्या करें..हमारे परिवार में केक की जगह खोए की बर्फी का इस्तेमाल किया गया और मोमबत्ती का इस्तेमाल भी नहीं किया गया..अरे अगरबत्ती जलाओ, कुछ और करो, लेकिन बत्ती ना बुझाओ.
(Photo Credit: Manav Manglani)
बेटे और पति के साथ अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -