एक्सप्लोरर
रनबीर कपूर संग वायरल तस्वीर पर बोलीं माहिरा, ''बुरी तरह टूट गई थी''

1/10

हाल ही में एक इंटरव्यू में माहिरा मे बताया है कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यूजर्स से मिले रिएक्शंस और ट्रेल्स से वो बुरी तरह से टूट गई थीं. तस्वीर की बात करें तो इसमें माहिरा ने सफेद रंग का बैक्लेस टॉप पहना हुआ था और रनबीर के साथ वो स्मोकिॆग कर रही थीं.
2/10

माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, साथ ही माहिरा ने भी जमकर तारीफें बटोरी थी.
3/10

आपको बता दें कि माहिरा एक पाकिस्तानी हीरोइन हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कई सीरियल में काम किया है. साल 2007 में माहिरा ने अली अस्करी से शादी कर ली थी जिसके बाद 2009 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. लेकिम इसके बाद 2015 में उनका तलाक हो गया था.
4/10

उन्होंने आगे कहा, "मैं ट्रोल्स के बारे में बात नहीं कर रही हूं बल्कि उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जिन्हे वाकई ये तस्वीरें देखने के बाद निराशा हुई है. ये बिल्कुल वहीं निराशा है जो मेरी नानी या मामा को हुई होती जब वो मेरी ऐसी तस्वीरे देखते. इसलिए जब मैं उस बूढ़ी औरत से मिलूंगी जिसे ये तस्वीरें पसंद नहीं आईं तो मैं उन्से माफी जरूर मांगूंगी.''
5/10

माहिरा ने कहा, ''ये गाना रिलीज होने के लिए तैयार था जो मुझे लगा कि ट्रोलर्स के लिए स्टीक जवाब है. ईमानदारी से कहूं तो मैं जानती हूं कि ये आलोचनाएं आती कहां से हैं लेकिन मैं नफरत से कोई वास्ता नहीं रखती.''
6/10

आपको बता दें माहिरा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'वर्ना' में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'पावर दी गेम' रिलीज किया गया है. माहिरा ने कहा है कि ये उन ट्रोलर्स को मेरा जवाब है.
7/10

माहिरा ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये उनके साथ हो क्या रहा है. माहिरा ने कहा, ''मैं काफी मजबूत हूं लेकिन इस घटना से मैं बुरी तरह टूट गई थी. मैं हर रोज इस बारे में कुछ कहने की सोचती लेकिन फिर मैं अपने आप को ऐसा करने से रोक लेती क्योंकि मुझे समझ ही आता था कि कहूं क्या?''
8/10

तस्वीर में माहिरा को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोलर्स ने यहां तक कह दिया था कि वो सच्ची मुसलमान नहीं हैं. हालांकि यूजर्स के ऐसे रिएक्शंस देखते हुए रनबीर ने उसी समय कड़ा रवैया अपनाते हुए अपना और माहिरा का पक्ष लिया था.
9/10

बात करें रनबीर कपूर की तो आखिरी बार फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी थी. वहीं अब वो अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं.
10/10

माहिरा खान और रनबीर कपूर की वो तस्वीर तो आपको याद ही होगी जिसमें ये दोनों रात के समय न्यू यॉर्क की सड़क पर स्मोकिंग कर रहे थे. इस तस्वीर को लेकर दोनों को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा था. वहीं माहिरा ने अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
Published at : 08 Nov 2017 01:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion