Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानें, GST पर सुपरस्टार शाहरुख खान का क्या है कहना...
शाहरुख ने कहा, मुझे लगता है कि अभी 28 प्रतिशत एक समान है. अंत में कंज्यूमर्स को लाभ होगा. शायद अभी नहीं, लेकिन बाद में यह फायदेमंद होगा. यह कंज्यूमर्स को सीधे नहीं, लेकिन परोक्ष रूप से लौटाया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि समान टैक्स सिस्टम से बिजनेस को भी लाभ होगा. शाहरुख ने आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के दौरान संवाददाताओं से ये बातें कही.
शाहरुख ने कहा, अगले कुछ सालों में हममें ठहराव आ जाएगा.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि फिल्म इंडस्ट्री पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) लंबे समय के लिए कंज्यूमर्स के लिए फायदेमंद होगा. आगे जानें उन्होंने और क्या-क्या कहा है...
उन्होंने कहा, इससे पहले यह अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग था. कई राज्यों में यह अधिक और कई में कम है. इसलिए यह देशभर में सभी को प्रभावित करेगा. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छी बात है कि अब हमारे पास समान कर व्यवस्था हैं. इससे लंबे समय में बिजनेस में मदद मिलेगी.
बता दें कि जीएसटी परिषद ने 100 रुपये और इससे कम कीमत के फिल्म टिकट पर 18 प्रतिशत टैक्स तय किया है. 100 रुपये से अधिक के फिल्म टिकट पर 28 प्रतिशत टैक्स लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -