IIFA में जाते समय पत्नी मीरा का गाउन संभालते दिखे शाहिद कपूर
आगे देखिए इन दोनों की कुछ और भी तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक अच्छे पति की तरह यहां शाहिद कपूर खुद मीरा का गाउन कुछ इस तरह संभालते दिखे.
दरअसल इस शो में ग्रीन कार्पेट पर एंट्री के समय जब मीरा पहुंचीं तो गाड़ी से उतरते समय वो अपना गाउन संभाल नहीं पाईं.
(Photo: Instagram)
मीरा और शाहिद ने इस अवॉर्ड शो में ग्रीन कार्पेट पर हाथों में हाथ डाले पहुंचे.
पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ है जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे शिरकत करने पहुंचे थे. इस अवॉर्ड शो की तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं. इस अवॉर्ड को अटेंड करने अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ पहुंचे थे. इन दोनों की कुछ बहुत ही दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं. ((Photo: AFP)
((Photo: AFP)
शाहिद कपूर को यहां फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.
(Photo: AFP)
अवॉर्ड लेकर जब शाहिद मंच से उतरे तो मीरा उन्हें गले लगाकर बधाई देती भी दिखीं.
(Photo: Instagram)
शाहिद ने अवॉर्ड जीतने के बाद ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की और लिखा- My strength. Always lucky for me. ((Photo: AFP)
यहां कार्पेट पर ये दोनों सेल्फी क्लिक करते भी नज़र आए.
इस कपल के इस अंदाज पर फैंस का दिल आ गया.
वहां मौजूद कुछ फैंस ने इसकी तस्वीरें क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -