टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना की शादी में शाहिद-मीरा पर रहीं सबकी निगाहें, अकेली पहुंची सुजैन
सुजैन खान इस शादी में अकेले ही नजर आई. तलाक के बाद अकसर ऋतिक के साथ नजर आने वाली सुजैन के साथ इस बार ऋतिक नहीं थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैमरे को पोज देती सुजैन. काफी समय बाद सुजैन सूट में नजर आईं. ऐसे में ब्राइट रंग के सूट में काफी प्यारी लग रही थीं.
टेलीविजन स्टार स्मृति खन्ना और गौतम की शादी में यूं तो कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरतक की थीं लेकिन पत्नी मीरा के साथ पहुंचे शाहिद पर सभी की नजरें ठहर गईं.
इस उत्सव से लौटते वक्त मीरा कैमरा देख स्माइल देना नहीं भूलीं. वहीं केयरिंग हजबैंजड की तरह मीरा के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते शाहिद कपूर.
कुछ ही दिनों पहले मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने एक फोटोशूट कराया था जिसकी तस्वीरें शाहिद ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पोस्ट भी की थी. शाहिद और मीरा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनपर अभी तक लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
मीरा की साड़ी काफी स्टाइलिश थी. मीरा अपनी साड़ी को संभालती नजर आ रही थीं वहीं शाहिद मीरा को थामे कैमरे में कैद हुए.
शाहिद और मीरा के साथ इस दौरान बेटी मीशा नजर नहीं आईं. फिल्मों की बात करें तो शाहिद की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' इन दिनों काफी विवादों का सामना कर रही है जिसके चलके फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है.
इस दौरान शाहिद कपूर जहां काले रंग के कोट पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे वहीं मीरा की बात करें तो वो नीले रंग की साड़ी में शाहिद के साथ बला सी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
इसके साथ ही टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा ने भी अपनी पत्नी के साथ काफी मस्ती की.
शाहिद-मीरा, और सुजैन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां इस शादी में शामिल हुईं.
बात करें जायद खान कि तो वो समारोह से उलट चप्पलों में नजर आए.
ऋतिक के बिना भी सुजैन ने काफी एन्जवॉय किया. वो अपनी दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती नजर आईं.
कैमरों को देख दीया मे स्माइल दी. फैंस दीया को फिल्मों में देखने के लिए काफी बेसब्र हैं.
सफेद रंग के गाउन और लाइट ज्वैलरी में दीया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फिल्मों की बात करें तो दीया काफी समय से फिल्मों से दूर हैं.
इस शादी में काफी समय बाद बॉलीवुज अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी पब्लिक अपियरेंस दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -