'दासदेव' बनकर लौटी 'देवदास', ये सितारे निभाएगें देवदास, पारो और चंद्रमुखी का रोल
वहीं 'देवदास' में चंद्रमुखी का किरदार निभा चुकी है धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित. फिल्म 'दासदेव' में ये किरदार निभाने वाली है अदिति राव हैदरी. अदिति आखिरी बार संजद दत्त के साथ फिल्म 'भूमि' में नजर आई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करें फिल्म के लीड रोल देव की तो 'दासदेव' में ये किरदार राहुल भट्ट निभाते दिखाई देंगे. शाहरुख की ये फिल्म और किरदार इतना फेमस हो गया था कि लोग अभी तक प्यार में दीवाने लड़को के लिए देवदास शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं.
'दासदेव' फिल्म में ऋचा चड्ढा पारो का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि साल 2001 में आई फिल्म में पारो का किरादार ऐश्वर्या राय ने निभाया था. ये ऐश्वर्या की लाइफ के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक है.
साल 2002 में आई शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'देवदास' का सीक्वल 2018 में वेलेंटाइन वीक में रिलीज होने वाली है. ये है सुधीर मिश्रा की रोमांटिक फिल्म 'दासदेव'. तो देर किस बात की आगे की स्लाइड्स में देखिए फिल्म की लीड कास्ट की डीटेल्स:
ये फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक उपन्यास 'देवदास' का एक आधुनिक फ्लिप है जो 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -