जमीन से 30,000 फिट ऊपर शाहरुख ने मनाया बेटे AbRam का जन्मदिन
ABP News Bureau
Updated at:
27 May 2016 12:23 PM (IST)
1
ये तस्वीर शाहरुख खान ने बेटे की बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर डाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
शाहरुख खान ऐसा मानते हैं कि AbRam उनके लिए काभी लकी है.
3
AbRam बॉलीवुड में पहले ही एंट्री कर चुके हैं. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में AbRam को पहली बार देखा गया.
4
अभिनेता शाहरुख खान ने AbRam के जन्म दिन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
5
अभिनेता शाहरुख खान के सबसे छोटे AbRam 27 मई को तीन साल के हो गए. AbRam के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना और AbRam के साथ जमीन से 30,000 फिट ऊपर AbRam का बर्थडे मनाया. आईए देखें AbRam के जन्मदिन की तस्वीरें.
6
बीच पर पोज देते अपनी बहन सुहाना के साथ AbRam के ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -