सोनम कपूर के रिसेप्शन में पत्नी गौरी संग पहुंचे शाहरुख खान, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मंगलवार को सोनम कपूर और आनंद आहूजा की वेडिंग रिसेप्शन में पत्नी गौरी के साथ शामिल हुए. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस स्टार कपल की खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके बाद मंगलवार शाम को मुंबई में ही इनका रिसेप्शन रखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर मंगलवार को दिन में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सोनम कपूर की रिसेप्शन में शाहरुख खान और गौरी बेटी सुहाना को साथ में नही लाए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि फैंस इस दौरान सुहाना को काफी मिस कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अनिल कपूर के साथ शाहरुख खान के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि शाहरुख खान ने सोनम की रिसेप्शन में जमकर डांस किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में शाहरुख और गौरी ने भी कैमरों को जमकर पोज दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पार्टी में जाते ही सबकी नजरें इस स्टार कपल पर ठहर गईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहरुख और गौरी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं गौरी की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर का गाउन पहना हुआ था. गौरी के लिए ये ड्रेस डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहरुख खान अक्सर ही स्टार पार्टी में ब्लैक कलर के फॉर्मल्स में नजर आते हैं. ऐसे में सोनम की रिसेप्शन में भी शाहरुख ब्लैक कलर के कोट पैंट में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -