एक्सप्लोरर
IN PICS: शशि कपूर के गुज़रने पर तड़प उठा बॉलीवुड, सितारों ने इस तरह किया याद

1/11

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, "मैं मेरे सह-कलाकार रहे शशि के निधन से बेहद दुखी हूं. कपूर खानदान की उस पीढ़ी का अंतिम चिराग बुझ गया. एक युग का अंत हो गया. उनकी फिल्में और बहुमूल्य यादें रह गई हैं."
2/11

संजय दत्त ने कहा, "इस इंडस्ट्री में उनके योगदान को याद रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. शशि जी आप हमेशा याद आएंगे."
3/11

राज बब्बर ने ट्वीट में कहा, "दिग्गज अभिनेता शशि कपूर जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. हमेशा आपका आकर्षक व्यक्तित्व और महानता याद रहेगी. आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे."
4/11

70 और 80 के दशक में बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता शशि कपूर सोमवार शाम 5:20 बजे इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. आज दोपहर 12 बजे सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस तरह से अचानक उनके इस दुनिया से चले जाने पर बॉलीवुड सदमे में हैं. कई सितारों ने उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है.
5/11

लता मंगेशकर ने कहा, "शशि कपूर के निधन से मैं अत्यंत दुखी हूं. वह बहुत ही अच्छे इंसान थे."
6/11

करण जौहर ने कहा, "शशि जी की आत्मा को शांति मिले. फिल्म और थिएटर में उनकी असाधारण विरासत है. उनका कार्य हमेशा जीवित रहेगा."
7/11

जावेद जाफरी ने कहा, "मेरे पंसदीदा में से एक का आज निधन हो गया. एक सुंदर सज्जन पुरुष जो 40 से ज्यादा सालों तक मनोरंजन करता रहा. उनकी प्यारी मुस्कान हमेशा यादों में रहेगी."
8/11

हंसल मेहता ने कहा, "शशि कपूर की आत्मा को शांति मिले. आकर्षक व्यक्ति, बहादुर निर्माता, प्यारा अभिनेता और मेरा पड़ोसी अब नहीं रहा."
9/11

अर्जुन रामपाल ने कहा, "बेहद आकर्षक शशि कपूर जी के निधन की खबर से दुखी हूं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. उनकी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद जो उन्होंने हमें दिया. कपूर परिवार के लिए संवेदनाएं."
10/11

अजय देवगन ने कहा, "आपक कार्य भुलाया नहीं जा सकेगा. शशि कपूर जी की आत्मा को शांति मिले."
11/11

आमिर खान ने अपने ट्वीट में कहा, "शशि अंकल सिर्फ एक महान अभिनेता और एक उत्साही फिल्म निर्माता ही नहीं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी थे. उनके काम ने हमेशा भारतीय दर्शकों को खूब आनंद दिया है. भारतीय थिएटर के बारे में उनकी समझ विशाल थी. पृथ्वी थिएटर कलाकारों और दर्शकों दोनों का पसंदीदा स्थल है. उनका निधन हम सभी के लिए एक दुखद दिन है. मेरी संवेदनाएं संजना, कुनाल, करन और परिवार के हर सदस्य के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
Published at : 05 Dec 2017 10:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion