शत्रुघ्न सिन्हा से पहले ये दिग्गज सितारे रह चुके हैं कांग्रेस का चेहरा, अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील दत्त तक शामिल
सुनील दत्त: दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त मनमोहन सिंह की सरकार में 2004 से 2005 तक खेल एवं युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री रहे. उन्होंने 1984 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से चुनाव जीता और सांसद बने. वे यहां से लगातार पांच बार चुने जाते रहे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी बेटी प्रिया दत्त ने अपने पिता से विरासत में मिली वह सीट जीत ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेखर सुमन: पटना साहिब सीट से साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभिनेता शेखर सुमन को मैदान में उतारा था और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा भी प्रत्याशी थे. शेखर सुमन ने बाद में राजनीति से ही किनारा कर लिया.
राज बब्बर: वर्तमान समय में राज बब्बर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है और लोकसभा चुनाव 2019 में वह फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. राज बब्बर के राजनीति करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने उत्तर प्रदेश से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और 1989 में पहली बार जनता दल के जरिए पॉलिटिक्स में एंट्री मारी थी. राज बब्बर ने अपने राजनैतिक करियर में तीन पार्टियां बदली.
नगमा: कांग्रेस समर्थक और अभिनेत्री नगमा की 2007 में आंध्र प्रदेश राज्य सभा सीट के लिए सिफारिश की गई थी. अप्रैल 2004 के चुनाव के दौरान वे आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख स्टार प्रचारक थीं.
गोविंदा: अभिनेता गोविंदा कांग्रेस से 14 वीं लोकसभा में मुंबई नार्थ से 2004 से 2009 तक सांसद रहे हैं. गोविंदा ने उस वक्त भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को हराया था.
उर्मिला मातोंडकर: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. पहली बार उत्तरी मुंबई की लोकसभा सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं. उर्मिला ने अपना इलेक्शन कैंपेन भी शुरू कर दिया है.
राजेश खन्ना: 1984 राजीव गांधी के कहने पर राजेश खन्ना ने कांग्रेस पार्टी के लिए कैंपेन किया था. इसके बाद दिवंगत अभिनेता ने नई दिल्ली लोक सभा सीट से साल 1991 में लोकसभा के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्णा आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ा. हालांकि, तकरीबन डेढ़ हजार वोटों से राजेश खन्ना की हार हुई थी. इस लोकसभा चुनाव में लाल कृष्ण आडवानी ने दो लोकसभा सीटों- गांधीनगर और दिल्ली से 1991 के आम चुनाव में हिस्सा लिया था, चूंकि लाल कृष्ण आडवानी दोनों जगहों से चुनाव जीत गए थे इसलिए उन्होंने दिल्ली की सीट छोड़ दी थी. 1992 में हुए उपचुनावों में राजेश खन्ना ने बीजेपी के उम्मीदवार और बॉलीवुड में अपने साथी शत्रुघ्न सिन्हा को लगभग 25 हजार वोटों से हरा कर जीत हासिल कर ली थी. 1996 तक अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया.
अमिताभ बच्चन: 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस पार्टी के जरिए पॉलिटिक्स में कदम रखा था. 1984 में बिग बी ने कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से 8वां लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. अमिताभ बच्चन की राजीव गांधी के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी लेकिन बोफोर्स कांड के बाद महानायक ने कांग्रेस से दूरिया बना ली थीं.
पूरा देश इन दिनों लोकसभा चुनावों के रंग में डूबा हुआ है. दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. हालांकि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर कोई भी ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है. आगे कि स्लाइड्स में जानिए उन बड़े बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनका कांग्रेस पार्टी के साथ रिश्ता है या फिर रह चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -