Birthday Special: 'सुपर से भी ऊपर' शिल्पा शेट्टी के वो डायलॉग्स, जिन्होंने बना दिया उनका करियर
है है मेरी किस्मत फूटी... बुद्धे पर फिर नींद की बिजली टूटी. (फिल्मः 'हथकड़ी')
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये आंसू मेरे दिल की जुबान हैं... मेरे वास्ते न कोई घर है, न मकान है. (फिल्मः 'रिश्ते')
अब ये दुनिया, ये महफिल मेरे काम की नहीं... वैज्यंती की जवानी कोई दाम की नहीं. (फिल्मः 'रिश्ते')
शादी कुछ और सिखाए ना सिखाए... एक्टिंग करना सिखा देती है. (फिल्मः 'लाइफ इन ए मेट्रो')
जो दिल के करीब होते हैं ना... उनके रंग, रूप और महक कभी नहीं जाते. (फिल्मः 'परदेसी बाबू')
परफेक्ट आदमी सिर्फ किताबों में मिलते हैं. (फिल्मः 'लाइफ इन ए मेट्रो')
मुझे तो यहां हर मर्द की नजर में सिर्फ भूख और हवस नजर आती है... लेकिन अर्जुन की नजर में मुझे ईमान और इज्जत नजर आती है. (फिल्मः 'गर्व')
जिंदगी में पैसे ज्यादा भले ही हो... कम कभी नहीं पड़ने चाहिए. (फिल्मः 'अपने')
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को उनकी बेजोड़ एक्टिंग और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. शिल्पा आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं उनके कुछ मशहूर डायलॉग्स. शिल्पा काफी सारें रियलिटी शोज जज करती नजर आ चुकी हैं. इन शोज में शिल्पा का 'सुपर से भी ऊपर' डायलॉग तो सभी के जेहन में बस गया है. आगे की स्लाइड्स का रुख करके देखिए उनकी फिल्मों के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -