‘ओके जानू’ की स्क्रीनिंग पर पति संग पहुंची विद्या, पापा शक्ति कपूर ने भी देखी बेटी की फिल्म

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. ‘ओके जानू’ कल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन समीक्षकों ने इस फिल्म को औसत रेटिंग से ही नवाजा है. शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म साउथ की फिल्म ‘ओके कनमणि’ की रीमेक है. साउथ के वर्जन का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. फिल्म की स्क्रीनिंग पर विद्या बालन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शक्ति कपूर, शबाना आजमी, कृति सैनन, नेहा धूपिया, मलाईका अरोड़ा, करण जौहर, ए आर रहमान सहित कई सितारे पहुंचे. आगे देखें तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर.

वरुण धवन.
स्वरा भास्कर.
सिद्धार्थ मल्होत्रा.
शक्ति कपूर
शबाना आज़मी.
रणवीर सिंंह.
नेहा धूपिया.
मलाईका अरोड़ा.
कृति सैनन.
करण जौहर.
ए आर रहमान.
आलिया भट्ट.
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -