हिमेश रेशमिया ने गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से रचाई शादी, देखें तस्वीरें
आपको बता दें कि सोनिया कपूर और हिमेश रेशमिया पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के लिए बता दें कि सोनिया कपूर छोटे पर्दे की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं. वैसे तो काफी वक्त से उन्हें किसी भी ऑन स्क्रीन देखा नहीं गया है, लेकिन एक वक्त था जब वो हर बड़े शो का चेहरा हुआ करती थी. सोनिया कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं जिनमें 'पिया का घर', 'आ गले लग जा', 'पिया का घर कुसुम', 'रिमिक्स', 'परिवार', 'कैसा ये प्यार है', 'बाबुल की दुआएं लेती जा' और 'यस बॉस' जैसे सीरियल्स शुमार हैं.
हिमेश की ये दूसरी शादी है. ऐसा कहा जाता है कि सोनिया कपूर के लिए ही हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़ दी थी.
ये शादी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इसमें हिमेश के बेटे ने भी शिरकत की.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिमेश ने प्यार सा कैप्शन देते हुए लिखा- Togetherness is bliss!
बॉलीवड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने एक प्राइवेट सेरेमनी में कल गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी रचा ली है. शादी के बाद हिमेश ने सोशल मीडिया पर खुद ही एक तस्वीर पोस्ट करके फैंस को इसकी जानकारी दी.
शादी के मौके पर हिमेश लाइट गोल्डेन शेरवानी में नज़र आए. वहीं सोनिया कपूर ने पिंक लहंगा पहना. इसके साथ सोनिया ने ग्रीन ज्वैलरी पहनी. हाथों में चूड़ा और कलीरे से उन्होंने अपने ब्राइड लुक को कंप्लीट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -