कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली ने शादी की 16वीं सालगिरह पर पति के लिए लिखा खास संदेश
इस वक्त सोनाली का एक 12 साल का बेटा भी है, जिसका नाम रणवीर है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल की शादी साल 2002 में हुई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोनाली ने लिखा, “मैं एक ऐसे इंसान के बारे में क्या कहूं, जो आपका ही एक हिस्सा है. जो सिर्फ आपका है और उसके अलावा कोई और चीज मायने नहीं रखती. शादी की सालगिरह की बधाई हो गोल्डी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्होंने लिखा, मैं इस सफर से गुजर पाई हूं, यह जानते हुए कि तुम अपनी सारी जिम्मेदारी निभाओगे. मेरी ताकत, प्यार और खुशी का जरिया बने रहने के लिए शुक्रिया. मुझे और मेरी भावनाओं को समझने के लिए शुक्रिया.” (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोनाली ने लिखा कि कैंसर एक इंसान के अकेले की लड़ाई नहीं है. इस बीमारी का पूरा परिवार सामना करता है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री ने लिखा, पति. साथी. सच्चा दोस्त. मेरी ताकत. मेरे लिए, यह सब गोल्डी बहल हैं. शादी एक दूसरे के साथ अच्छे और बुरे समय में, बीमारी में और अच्छे स्वास्थ्य में खड़े रहने का नाम है. भगवान ही जानता है कि हमने यह साल कैसे गुजारा है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सोनाली ने इसके साथ अपने संदेश में लिखा, जैसे ही मैं यह संदेश लिखना शुरू करूंगी, मैं जानती हूं कि मैं इसमें वो सभी भावनाएं और विचार नहीं दर्शा पाऊंगी, जो मेरे जेहन में चल रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
शादी की 16वीं सालगिरह के अवसर पर सोनाली ने इंस्टाग्राम पर सोमवार देर रात कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने पति गोल्डी के साथ नजर आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
43 साल की सोनाली ने इस संदेश में अपने पति को उनकी ताकत, प्यार और खुशी का जरिया बनने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह पर पति गोल्डी बहल के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -