PHOTOS: अपने Reception पर पत्नी सोनम संग भांगड़ा करते दिखे आनंद आहूजा
सोनम कपूर आहूजा और और आनंद आहूजा आज अपने रिसेप्शन पर बेहद खुश नजर आए. इस दौरान दोनों ही एक साथ मीडिया के सामने आए और तस्वीरो के लिए पोज दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने रिसेप्शन पर सोनम कपूर ने ग्रे और सफेद रंग का लहंगा पहना है, वहीं आनंद ने काले रंग की शेरवानी पहनी हुई है.
बता दें कि शादी के बाद आज ही मुंबई के लीला पैलेस में सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है.
न्यूली वेड कपल अपने रिसेप्शन पर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. बता दें कि रिसेप्शन में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. बॉलीवुड के भी कई सितारे इस रिसेप्शन में पहुंच चुके हैं.
इस खास मौके पर परिवार के सदस्य बोनी कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे. बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, डिजाइनर मसाबा गुप्ता और स्टाइलिस्ट पर्निया कुरैशी भी शादी में शामिल हुए.
खास बात ये रही कि रिसेप्शन पर जब सोनम और आनंद एक साथ मीडिया से रू-ब-रू होने आ रहे थे तो आनंद काफी मस्ती के मूड में नजर आए.
इस दौरान आनंद आहूजा, सोनम के साथ भांगड़ा करते नजर आए.
सोनम के पिता और अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे. जबकि भाई-बहनों में इस खास दिन जाह्नवी, खुशी, अंशुला, शनाया और अर्जुन पारंपरिक पोशाक में नजर आए.
गौरतलब है कि अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे
आज अपनी शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -