Photos: रूप की रानी श्रीदेवी के इन 10 अवतारों को भुला नहीं पाएंगे फैंस, देखें
हिम्मतवाला : अस्सी और नब्बे के दशक में श्रीदेवी ने जितेंद्र के साथ एक के बाद एक कई हिट मूवी दी . दोनों 16 फिल्में साथ की जिसमें से 13 बॉक्स ऑफिस पर छा गईं. फिल्म ''हिम्मतवाला'' के गाने लोगों की जुंबा पर चढ़ गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअस्सी और नब्बे के दशक में श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट हीरोइन थी. आज भी लोग उन्हें 'चांदनी' कहकर याद करते थे. उनकी फिल्मों के गाने तब लोगों की जुबां पर नहीं बल्कि सिर चढ़कर बोलते थे. आज हम आपको श्रीदेवी के उन दस अवतारों से रूबरू कराएंगे जिसे दुनिया कभी भूला नहीं पाएगी.
खुदा गवाह : श्रीदेवी ने अपने समय के सभी बड़े सुपर स्टारों के साथ काम किया था . तो इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कैसे छूट सकते थे . नब्बे के दशक में आई 'खुदा गवाह' में बनेजरी बनी श्रीदेवी का अभिनय बेमिसाल था.
नगीना : 1986 में आई फिल्म 'नगीना' में श्रीदेवी के इस किरदार ने तो लोकप्रियता के नए आयाम छू लिए. फिल्म में नागिन दिखने के लिए श्रीदेवी ने कॉन्टैक्ट लेंस पहने थे . फिल्म में अपने प्रेमी का बदला लेने वाली नागिन सबकी चहेती बन गई थी .
चालबाज : अस्सी के दशक में श्रीदेवी का सितारा ऐसा चढ़ा हुआ था कि जिस फिल्म को हाथ लगातीं वो सोना बन जाती . 1989 में ''चालबाज'' फिल्म आई . इस फिल्म में सनी देओल और रजनीकांत जैसे बड़े हीरो थे . लेकिन श्रीदेवी के डबल रोल के सामने सब फीके पड़ गए . इस फिल्म में श्रीदेवी के दोनों किरदार बिल्कुल अलग थे . एक डरने वाली लड़की तो दूसरी गुंडो को भी पिटाई करने वाली .
रूप की रानी चोरों का राजा : नब्बे के दशक में अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी की फिल्म आई 'रूप की रानी चोरों का राजा' . फिल्म समीक्षकों के मुताबिक ये उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी . हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चली लेकिन श्रीदेवी की अदाओं को बहुत पसंद किया गया था.
सदमा: साल 1983 में आई थी फिल्म 'सदमा'. इस फिल्म में मजबूत अभिनय के लिए जाने जाने वाले कमल हासन थे. साफ था कि फिल्म में फीमेल किरदार के लिए जगह कम होगी, लेकिन याद्दाश्त की बीमारी से पीड़ित लड़की के किरदार में श्रीदेवी ने ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई हैरान रह गया .
मॉम: पिछले साल श्रीदेवी ने एक औऱ हिट फिल्म दी 'मॉम' . इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया जिसने अपनी बेटी के गुनहगारों को खुद सजा दी . श्रीदेवी के सौतेली मां के इस किरदार को फिल्मी पर्दे पर काफी पसंद किया गया .
इंग्लिश विंग्लिश : अस्सी और नब्बे के दशक की सुपरस्टार श्रीदेवी ने 6 साल पहले 'इंग्लिश विंग्लिश' फिल्म से कमबैक किया तो सब हैरान रह गए . फिल्म में श्रीदेवी का किरदार ग्लैमर्स नहीं था . बल्कि ऐसा किरदार था जिसमें इंग्लिश की वजह से वो परिवार के सदस्यों के साथ ही चुनौतियों का सामना करती हैं . इस फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय की जमकर तारीफ की गई .
हवाहवाई: श्रीदेवी इतनी दमदार अदाकारा थीं कि जिस किरदार को निभाती वही नाम उनकी पहचान बन जाता. अस्सी के दशक में आई फिल्म ''मिस्टर इंडिया'' की ''हवा हवाई'' ने सबके दिल का चैन उड़ा लिया था . बॉलीवुड की पहली हिट सुपरहीरो वाली फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी का चार्ली चैप्लीन वाला अंदाज भी लोगों को पसंद खूब पसंद आया था और श्रीदेवी ने जब चार्ली चैप्लनी का लिबास छोडकर साड़ी पहनी और बारिश वाली हवाओं में झूमीं तो हर कोई श्रीदेवी का दीवाना हो गया है .
चांदनी : ये वही किरदार है जो श्रीदेवी का नाम सुनते ही जेहन में सबसे पहले आता है. 1989 में आई इस रोमांटिक फिल्म ने प्रेमी जोड़ों को सिनेमा थिएटर ऐसा खींचा कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूट गए. फिल्म का गाना चांदनी ओ मेरी चांदनी लोगों की जुबां पर चढ़ गया. चांदनी फिल्म का एक और गाना आज भी शादियों की महफिल में बजता है.. वो है मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -