मुंबई लाया जा रहा है पार्थिव शरीर, दुबई में हुआ था श्रीदेवी का निधन
जिस वक्त श्रीदेवी को निधन हुआ उस वक्त पति बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर उनके साथ ही थीं. हालांकि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जह्नवी कपूर फिलहाल मुंबई में ही हैं और वह शूटिंग शेड्यूल के कारण परिवार के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी भांजे मेहित मारवा की शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई थी.
श्रीदेवी को अचानक से दिल का दौरा पड़ा था जिसके कारण बीती रात करीब 11:30 बजे उनका निधन हो गया है.
1963 में श्रीदेवी का जन्म हुआ था और साल 2018 में महज 54 साल की उम्र में उनके निधन से दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है.
श्रीदेवी के निधन की खबर से दो चार होते ही सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ है लेकिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. इसके लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया जा रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री के एक से एक दिग्गज को इस खबर पर यकीन करना काफी मुश्किल सा हो रहा है कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही हैं. सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी उन्हें श्रद्धांलि दे रहे हैं.
54 साल की उम्र में श्रीदेवी के असमय निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया है. श्रीदेवी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -