बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अदाकारा श्रीदेवी का ऐसा रहा है फिल्मी सफर
हिंदी सिनेमा से कई वर्षो तक दूर रहने के बाद भी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी बीती रात इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्होंने 54 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसे लीं. वो अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई में थीं, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली. लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आईं. श्रीदेवी ने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से रूपहले परदे पर अपनी वापसी की.
इनकी दो बेटियां भी हैं- जाह्न्वी और खुशी कपूर. फिलहाल इनकी बड़ी बेटी पूरी तरह से बॉलीवुड में आने को तैयार हैं.
इसके बाद पिछले साल उनकी फिल्म ‘मॉम’ रिलीज हुई. इसमें उन्होंने मां की भूमिका निभाई जिसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ भी हुई थी. फिल्म में उनके साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे.
श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था.
तेलगू, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद 1978 में पहली बार लीड हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड में अपना ऐसा जलवा बिखेरा की पूरे सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया.
बचपन में ही अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली श्रीदेवी ने 12 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार कदम रखा.
श्रीदेवी की पहचान बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार के तौर की जाती रही है. वो अपने फिल्म करियर की ऊंचाइयों के दौरान लाखों दिलों की धड़कन रही हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई.
आपको बता दें कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. इस अभिनेत्री ने सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से श्रीदेवी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में डेब्यू किया था.
श्रीदेवी के यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने पर उनका परिवार तो सदमे में है ही साथ ही बॉलीवुड जगत और उनके तमाम चाहने वाले भी इस खबर से सन्न हैं. उनके फैंस को तो इस खबर पर जैसे यकीन ही नहीं हो रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -