एक्सप्लोरर
'सदमा' देने वाली श्रीदेवी की वो फिल्में जिन्होंने बनाया उन्हें 'चांदनी'...
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110848/Untitled-collage-53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![इंग्लिश विंग्लिश (2012) : साल 2012 में श्रीदेवी ने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया. इस फिल्म में एक बार फिर से श्रीदेवी ने साबित कर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25111041/english.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंग्लिश विंग्लिश (2012) : साल 2012 में श्रीदेवी ने फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक किया. इस फिल्म में एक बार फिर से श्रीदेवी ने साबित कर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है.
2/9
![चालबाज (1989) : 'चांदनी' के बाद इसी साल श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' रिलीज हुई. इस फिल्म में डबल रोल कर श्रीदेवी ने सभी के दिल पर फिर से एक बार कब्जा कर लिया था. दिलीप कुमार और हेमा मालिनी के बाद फैंस ने श्रीदेवी को अंजू और मंजू के डबल रोल में काफी पसंद किया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25111038/chalbaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चालबाज (1989) : 'चांदनी' के बाद इसी साल श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' रिलीज हुई. इस फिल्म में डबल रोल कर श्रीदेवी ने सभी के दिल पर फिर से एक बार कब्जा कर लिया था. दिलीप कुमार और हेमा मालिनी के बाद फैंस ने श्रीदेवी को अंजू और मंजू के डबल रोल में काफी पसंद किया.
3/9
![चांदनी (1989) : फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी के रोल को इतना पसंद किया गया कि सभी उन्हें चांदनी नाम से ही पुकारने लगे थे. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ ऋषि कूपर और विनोद खन्ना ने लीड रोल निभाया था. फिल्म का गाना 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं...' बेहद मशहूर हुआ.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25111029/chandani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चांदनी (1989) : फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी के रोल को इतना पसंद किया गया कि सभी उन्हें चांदनी नाम से ही पुकारने लगे थे. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ ऋषि कूपर और विनोद खन्ना ने लीड रोल निभाया था. फिल्म का गाना 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं...' बेहद मशहूर हुआ.
4/9
![मिस्टर इंडिया (1987) : श्रीदेवी को स्टार बनाने वाली फिल्मों में एक नाम साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का भी है. फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते' ने फिल्म से भी ज्यादा तारीफें बटोरीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110956/mr-india.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिस्टर इंडिया (1987) : श्रीदेवी को स्टार बनाने वाली फिल्मों में एक नाम साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का भी है. फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते' ने फिल्म से भी ज्यादा तारीफें बटोरीं.
5/9
![जानबाज (1986) : फिरोज खान की इस फिल्म में श्रीदेवी ने उनकी प्रेमिका का रोल निभाया था. श्रीदेवी को स्टारडम दिलाने में इस फिल्म का भी काफी बड़ा योगदान है. इसके साथ ही फिल्म का गाना 'हर किसी को नहीं मिलता' में श्रीदेवी ने नारंगी रंग की साड़ी में जो डांस किया आज भी उसे दर्शक देखते नहीं थकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110950/janbaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानबाज (1986) : फिरोज खान की इस फिल्म में श्रीदेवी ने उनकी प्रेमिका का रोल निभाया था. श्रीदेवी को स्टारडम दिलाने में इस फिल्म का भी काफी बड़ा योगदान है. इसके साथ ही फिल्म का गाना 'हर किसी को नहीं मिलता' में श्रीदेवी ने नारंगी रंग की साड़ी में जो डांस किया आज भी उसे दर्शक देखते नहीं थकते हैं.
6/9
![नगीना (1985) : श्रीदेवी ने नागिन रोल के लिए बेहिसाब तारीफें बटोरी. फिल्म से भी ज्यादा श्रीदेवी का वो डांस लोकप्रिय हुआ जो उन्होंने अमरीश पुरी की बीन पर किया था. गाने का टाइटल है, 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा...'. इस गाने में श्रीदेवी के डांस और एक्सप्रेशन की फैंस आज भी तारीफें करते नहीं थकते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110940/nagina.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नगीना (1985) : श्रीदेवी ने नागिन रोल के लिए बेहिसाब तारीफें बटोरी. फिल्म से भी ज्यादा श्रीदेवी का वो डांस लोकप्रिय हुआ जो उन्होंने अमरीश पुरी की बीन पर किया था. गाने का टाइटल है, 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा...'. इस गाने में श्रीदेवी के डांस और एक्सप्रेशन की फैंस आज भी तारीफें करते नहीं थकते हैं.
7/9
!['सदमा' (1983) : 'हिम्मतवाला' के बाद श्रीदेवी की फिल्म 'सदमा' को भी काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और गुलशन ग्रोवर ने काम किया था. फिल्म में श्रीदेवी के किरदार को सभी ने काफी सराहा था साथ ही फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110932/sadma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'सदमा' (1983) : 'हिम्मतवाला' के बाद श्रीदेवी की फिल्म 'सदमा' को भी काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन और गुलशन ग्रोवर ने काम किया था. फिल्म में श्रीदेवी के किरदार को सभी ने काफी सराहा था साथ ही फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था.
8/9
!['हिम्मतवाला' (1983) : 'सोलवां सावन' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रीदेवी को किसी फिल्म ने घर घर में पहचान दिलाई तो वो थी फिल्म 'हिम्मतवाला'. इस फिल्म के बाद तो जैसे श्रीदेवी का स्टारडम दिनों दिन बढ़ता गया. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी के नाम से ही फिल्में हिट होने लगी थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110919/himatwala-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'हिम्मतवाला' (1983) : 'सोलवां सावन' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली श्रीदेवी को किसी फिल्म ने घर घर में पहचान दिलाई तो वो थी फिल्म 'हिम्मतवाला'. इस फिल्म के बाद तो जैसे श्रीदेवी का स्टारडम दिनों दिन बढ़ता गया. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी के नाम से ही फिल्में हिट होने लगी थीं.
9/9
![54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि इस 'चांदनी' के जाने से बॉलीवुड की अमावस्या हो गई. पर्दे पर श्रीदेवी ने कुछ यूं ही जी अपनी जिंदगी की हर किरदार के नाम से जानी जाने लगी. आगे की स्लाइड्स में देखिए श्रीदेवी की ऐसी ही कुछ फिल्में जिन्होंने बनाया उन्हें एक अमर स्टार.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25110859/Untitled-collage-54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि इस 'चांदनी' के जाने से बॉलीवुड की अमावस्या हो गई. पर्दे पर श्रीदेवी ने कुछ यूं ही जी अपनी जिंदगी की हर किरदार के नाम से जानी जाने लगी. आगे की स्लाइड्स में देखिए श्रीदेवी की ऐसी ही कुछ फिल्में जिन्होंने बनाया उन्हें एक अमर स्टार.
Published at : 25 Feb 2018 11:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)