श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही अनिल कपूर के घर पहुंचे दोस्त और रिश्तेदार
अर्जुन कपूर भी मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. ये तस्वीर अर्जुन की वहां से लौटते वक्त की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर भी श्रीदेवी के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई हुईं थी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग छोड़कर वो भी पूरे परिवार के साथ हैं.
अनिल कपूर फिलहाल श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे हुए है.
अपनी करीबी दोस्त श्रीदेवी को खोने का दर्द करण जौहर के चेहरे पर साफ झलक रहा है.
इस दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी श्रीदेवी के परिवार के साथ नजर आए. बता दें कि मनीष श्रीदेवी के काफी अच्छे दोस्त भी हैं.
श्रीदेवी के घर जातीं आरती शेट्टी.
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी इस दुख की घड़े में श्रीदेवी के परिवार का दुख बांटने उनके घर पहुंचे.
निरवान खान भी इस दुख की घड़ी में श्रीदेवी के परिवार को साथ नजर आए.
रेखा को जैसी ही श्रीदेवी के निधन की खबर लगी उनहोंने तुरन्त श्रीदेवी के घर का रुख किया.
श्रीदेवी के परिवार से मिलने पहुंचे कुणाल रावल.
नीलिमा आजमी भी श्रीदेवी के निधन की खबर से काफी शॉक्ड रह गई और उन्होंने भी श्रीदेवी के घर का रुख किया.
वैभवी मर्चेंट भी इस दुख की घड़ी में श्रीदेवी के परिवार की हौसला अफजाही करने पहुंची.
श्रीदेवी के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शशांक खेतान.
श्रीदेवी के साथ कई फिल्म में स्क्रीन शेरय कर चुके अनुपम खेर उनके निधन से काफी परेशान है.
श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही रानी मुखर्जी उनके परिवार को सांत्वना देने उनके घर जाती हुई.
महज 54 साल की उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन की खबर से देश समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी शोक में डूबी हुई हैं. इस खबर से रू-ब-रू होते ही श्रीदेवी के दोस्तों और रिश्तेदारों ने अनिल कपूर के घर का रुख किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -