Stree के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पंकज त्रिपाठी ने पहनी साड़ी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार भी आए नज़र
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री’ के ट्रेलर को आज मुंबई में बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद रही. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म तो पोस्टर रिलीज के समय से ही सुर्खियों में है. इसमें श्रद्धा कपूर के रोल के लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. टैग लाइन भी बहुत ध्यान खींचने वाली है, 'मर्द को दर्द होगा.' (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वहीं एक डायलॉग में जब राजकुमार राव और उनके दोस्त पंकज से पूछते हैं कि सबका नाम उसे कैसे पता चल जाता है? तो वो कहते हैं सबका आधार लिंक है उसके पास. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म के ट्रेलर में डायलॉग्स बहुत मजेदार हैं. इसमें पकंज त्रिपाठी ए जगह कहते हैं, 'एक तुम्हारी जेनेरेशन है- फर्स्ट टाइम देखा तो सब हो गया, सेकेंड टाइम में सब हो गया. कहां जा रही है तुम्हारी जेनरेशन?' (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रद्धा कपूर ने भी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म को लेकर कई बाते बताईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर श्रद्धा कपूर काफी ग्लैमरस लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि ‘स्त्री’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना के सवालों के जवाब भी देते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यही नहीं फिल्म ‘दंगल’ फेम अपारशक्ति खुराना भी इस फिल्म में कॉमेडी करते नज़र आएंगे. अपारशक्ति भी इस ट्रेलर लॉन्च पर स्टेज पर साड़ी लिए नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेलर लॉन्च पर एक खास नज़ारा देखने को मिला. फिल्म में अहम रोल निभा रहे नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता पंकज त्रिपाठी साड़ी पहने नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनके इस अंदाज़ ने इवेंट में आए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -