बेस्ट फ्रेंड्स संग हैंगआउट करती दिखीं सुहाना खान, सामने आईं ऐसी खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान घर से निकलते ही लाइमलाइट में आ जाती हैं. ऐसे में हम सुहाना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें आपके लिए लाए हैं. सुहाना रविवार को अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ लंच पर गई थीं. (Photo: Fotocorp)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेब्यू से पहली ही इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. (Photo: Fotocorp)
वहीं बात करें सुहाना की तो वो पिछले दिनों वॉग के लिए कराए फोटोशूट के चलते काफी सुर्खियों में रही थीं. (Photo: Fotocorp)
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इनकी एक तस्वीर ही काफी होती है. (Photo: Fotocorp)
ये तीनों स्टार डॉटर्स अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही काफी लाइमलाइट में आ गई हैं. (Photo: Fotocorp)
इसके बाद फैंस को अब शनाया के बॉलीवुड डेब्यू का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo: Fotocorp)
अनन्या ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है साथ ही फिल्म मे उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. (Photo: Fotocorp)
वहीं अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. (Photo: Fotocorp)
बता दें कि शनाया कपूर ने इसी साल ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. (Photo: Fotocorp)
अक्सर ही ये तीनों साथ में घूमती और पार्टी करती दिखाई देती हैं. (Photo: Fotocorp)
ये तीनों स्टार डॉटर्स आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं. (Photo: Fotocorp)
सुहाना के साथ लंच पर अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या कपूर भी गई थीं. (Photo: Fotocorp)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -