‘सुई धागा- मेड इंडिया’ के ट्रेलर लॉन्च पर ‘मौजी-ममता’ ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अनुष्का और वरुण मस्ती के मूड में नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेलर में फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरती से बयां किया गया है. इसमें मौजी बने वरुण और ममता बनीं अनुष्का की जिंदगी की कहानी और उनकी जद्दोजेहद को दिखाया गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण धवन अनुष्का के साथ सेल्फी भी लेते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
यशराज फिल्म्स की 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' में वरुण अनुष्का पहली बार एक साथ नजर आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म के निर्माता मनीष ने बताया था कि अपनी फिल्म में ऐसी अभिनेत्री चाहते थे, जो बिना प्रयास किए किरदार में उतर जाए. जो बुद्धिमान, मजबूत और शांत रहते हुए भी अपनी बात कहना जानती हो. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए वरुण और अनुष्का दोनों ने ही सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिग भी ली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म को लेकर निर्माता मनीष शर्मा का कहना है कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है. मनीष ने कहा,वरुण और अनुष्का ने ग्लैमर छवि के बावजूद कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर इस तरह के साधारण छवि वाले किरदार किए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साथ ही फिल्म का रिलीजिंग टाइम भी गांधी जयंती के पास का ही रखा गया है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेलर देखकर आसानी से फिल्म की कहानी को समझा जा सकता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -