ये हैं 'ट्विंस म्यूजिकल सिस्टर्स', सुरीली आवाज के साथ-साथ खूबसूरती से दिलों पर करती हैं राज
दोनों ही इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और दोनों के वैरिफाइड पेज पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस के बीच ये दोनों 'ट्विंस म्यूजिकल सिस्टर्स' के नाम से भी काफी लोकप्रिया हैं. (Photo: sukritikakarofficial)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई बार दोनों बहने करियर के लिए एक दूसरे के आमने-सामने भी खड़ी हो चुकी है. ऐसे ऑडिशंस भी उन्होंने कई बार दिए हैं जहां सिर्फ एक को ही चुना जाना था. (Photo: sukritikakarofficial)
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जुड़वा होना उनका यूनीक सेलिंग प्वाइंट है. इसलिए वो साथ में शोज और कंसर्ट करती हैं. (Photo: sukritikakarofficial)
प्रकृति ने बताया है कि दनों बहनों मे अपने करियर के लिए अलग-अलग मेहनत की है. उन्होंने कहा वो भले ही जुड़वा है लेकिन ये उन्हें अलग काम करने से नहीं रोक सकता. (Photo: sukritikakarofficial)
वहीं प्रकृति को फिल्म 'खामोशियां' के गाने 'भीग लू' और 'अजहर' के गाने 'तू ही जाने' ने काफी पहचान दिलाई है. (Photo: sukritikakarofficial)
बता दें कि सुकृति को फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'पहली बार' और फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'कर गई चुल' के लिए जाना जाता है. (Photo: sukritikakarofficial)
हालांकि उन्हें कभी भी इस बात का बुरा नहीं लगा. उनका कहना है कि वो खुद को काफी खुशकिस्मत मानती है कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. (Photo: prakritikakarofficial)
उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी मजेदार हो जाता है जब उन्हें लोगों को बताना पड़ता है कि वो प्रकृति और सुकृति हैं न कि नेहा और सोनू. (Photo: prakritikakarofficial)
सुकृति का मानना है कि फैंस कंफ्यूज इसलिए होते हैं क्योकिं इनके सरनेम काफी हद तक एक जैसे हैं. (Photo: prakritikakarofficial)
नेहा और सोनू कक्कड़ भी दोनों बहने हैं और सिंगर हैं लेकिन वो जुड़वा नहीं हैं. (Photo: prakritikakarofficial)
हाल ही में प्रकृति और सुकृति ने बताया था कि लोग अक्सर ही उन्हें, नेहा और सोनू कक्कड़ के साथ कंफ्यूज हो जाते हैं. (Photo: prakritikakarofficial)
ये दोनों बहने जुड़वा हैं और दोनों ही सिंगर हैं. एक का नाम है प्रकृति ककर और दूसरी बहन का नाम है सुकृति ककर. (Photo: prakritikakarofficial)
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आपने एक से एक सुरीली आवाज सुनी होगी. ऐसी ही दो अनोखी सिंगर्स से आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं. अनोखी इसलिए क्योकिं ये हैं दो जुड़वा बहने जिन्होंने अपनी आवाज के साथ-साथ खूबसूरती से फैंस के दिलों पर कब्जा किया हुआ है. आगे कि स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें. (Photo: prakritikakarofficial)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -