Karenjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone: ट्रेलर की सक्सेस पार्टी में पहुंचीं सनी लियोनी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि इसमें सनी लियोनी ने अपना किरदार खुद ही निभाया है. इसमें आपको सनी लियोनी के पॉर्न स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड तक के पूरे सफर को दिखाया गया है.
इस मौके पर उनकी इस बायोपिक शो की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी.
(Photos: Manav Mangalani)
'करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर 16 जुलाई को होगा.
ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कनाडा के मीडिल क्लास सिख परिवार की एक साधारण सी लड़की ने कैसे पोर्न इंडस्ट्री की तरफ अपने कदम बढ़ाए.
इस का सनी लियोनी के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. 2 मिनट 24 सेकेंड का ये ट्रेलर बहुत शानदार है जिसे देखते समय इस सीरिज को लेकर आपकी उत्सुकता बढ़ जाएगी.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की बायोपिक सीरिज 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है उसे काफी देखा जा रहा है. इसी खुशी में कल मुंबई में एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया गया.
इसमें 14 साल की अभिनेत्री रयसा सौजानी ने छोटी सनी की भूमिका निभाई है. रयसा और सनी दोनों ने इस मौके पर साथ में पोज दिया.
इस पार्टी में सनी लियोनी कुछ इस अवतार में पहुंचीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -