बर्थडे सेलिब्रेट कर केप टाउन से पति और तीनों बच्चों के साथ मुंबई लौटीं सनी लियोनी, देखें तस्वीरें
फिल्मों की बात करें तो सनी आखिरी बार फिल्म 'तेरा इंतजार' में अरबाज खान के सआ नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले दिनों सनी लियोनी अचानक से पूरे परिवार की तस्वीर साझा कर सभी को चौंका दिया था. किसी को खबर भी नहीं थी सनी लियोनी के जुड़वा बेटों ने जन्म कब लिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि 36 वर्षीय सनी लियोनी की शादी साल 2011 में डेनियल वेबर से हुई थी. इस जोड़ी ने पिछले साल जुलाई में बेटी निशा को गोद लिया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सनी लियोनी के ये जुड़वा बच्चे सेरोगेसी की मदद से हुए है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सनी लियोनी के बच्चों के नाम अशर सिंह वीबर, नोहा वीबर और निशा कौर वीबर हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ अपनी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सनी ने साफ कर दिया है कि ये सनी के बचपन को परदे पर उकेरती नजर आने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि सनी लियोनी अपनी बायोपिक के बारे में फैंस को सोशल मीडिया पर भी अपडेट दे रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म में सनी के पति का किरदार साउथ अफ्रीकन एक्टर मार्क बुकनर को मिला है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस फिल्म में सनी लियोनी अपना किरदार खुद ही निभाएंगी. हालांकि उनके पति डेनियल वीबर फिल्म में सनी लियोनी के किरदार को निभाते नजर नहीं आने वाले. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी बायोपिक फिल्म का नाम 'किरनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13 मई यानि रविवार को सनी लियोनी ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में साफ है कि वो वहीं से लौट रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सनी लियोनी का इंस्टाग्राम देखे तो साफ है कि वो हाल ही में साउथ अफ्रीका के केप टाउन में थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बेशक फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये पहली बार है जब सनी लियोनी यूं तीनों बच्चों और पति के साथ कहीं बाहर स्पॉट की गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सनी लियोनी हाल ही में पति डेनियल और अपने तीनों बच्चों के साथ साउथ अफ्रीका के केप टाउन से लौटी हैं. उनकी इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -