सनी लियोनी को पसंद है इस कार की रफ्तार, जानें...
बता दें कि मसेराती एक स्पोर्ट्स कार कंपनी है. यह कार पेट्रोल से चलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में होने वाले चौथे बिग ब्वॉयज ट्वाएज एक्सपो में हिस्सा लेने जा रहीं सनी लियोनी ने कहा है कि उन्हें हमेशा से ही कार और गैजेट्स में रुचि रही है.
यह एक्सपोटेन्मेंट मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड पर शुक्रवार से शुरू हुआ.
अपनी पसंदीदा कार के बारे में सनी ने कहा कि उन्हें मसेराती कार पसंद है. इस कार में 4691 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो 7000 आरपीएम पर 450 बीएचपी की पावर देता है. कई रंगों में उप्लब्ध ये कार 6.89 किमी प्रति लीटर का माईलेज देती है.
इस इवेंट में फैशन, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, म्युजिक और इंटरटेन्मेंट एक साथ एक ही छत के नीचे मिलेंगे. बता दें कि मसेराती की इंडिया में बिकने वाली सबसे महंगी कार की कीमत 1.98 करोड़ रुपये है.
सनी लियोनी ने बातचीत में कहा कि मुझे कारें काफी पसंद हैं और काफी समय से मैं कारों की शौकीन रही हूं.
अभिनेत्री ने कहा कि मुझे गैजेट्स और नई टेक्नॉलाजी से हमेशा ही लगाव रहा है, मैं इस एक्सपो में जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
तीन दिन तक चलने वाले इस एक्सपो को इवेंट कैपिटल और लक्ष्य लाईव एक्सपीरिएंस के साथ यस एक्सपो करवा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -