SUPER HIT DIALOGUES: आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाए हैं 'बाहुलबी' के ये हिट डायलॉग्स
'बाहुबली' बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रभास आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पर्दे पर उन्होंने अपने इस किरदार को ऐसा जीवंत कर दिया कि कोई उसे भूला नहीं पाएगा. प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. जन्मदिन के खास मौके पर पढ़ें उनके वो डायलॉग्स जिन्हें सुनकर आज भी लोग सीटियां और तालिया बजाने को मजबूर हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक राजा का धर्म सिर्फ मारना नहीं बल्कि बचाना भी होता है.
जब तक तुम मेरे साथ हो मामा मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा.
सिंहासन के लिए अपना वचन तोड़ा तो आपकी परवरिश का अपमान होगा, मां.
औरत पर हाथ डालने वाले की ऊंगलियां नहीं काटते, काटते हैं उसका गला.
देवसेना को हाथ लगाया तो समझो 'बाहुबली' की तलवार को हाथ लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -