Superhit Dialogues of SANJU: 'क्या है आपकी स्टोरी में... ड्रग्स, अल्कोहल और Guns?'
22 का था इतना ड्रग्स किया कि लंग्स ने जवाब दे दिया. डॉक्टर बोला इसका चैप्टर क्लोज. लेकिन उल्टा ऐसा बॉडी बनाया कि मोहम्मद अली से कंपेयर करने लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब तक कपड़े साफ थे तब तक लिफ्ट मिली और जब मैले हो गए तो भीख...
संजू का दोस्त कहता है, 'सिगरेट लेफ्ट हैंड से पियो क्योंकि इंडिया के सारे बाप राइट हैंड सूंघते हैं...'
मान्यता कहती हैं- बैड च्वाइसेस मेक गुड स्टोरीज
अनुष्का शर्मा इस फिल्म में राइटर की भूमिका में हैं. वो संजय दत्त से पूछती हैं, 'क्या है आपकी स्टोरी में... ड्रग्स, अल्कोहल और गन्स?'
संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज हो गई है. इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और साथ ही दर्शक भी इसे शानदार बता रहे है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस फिल्म के कुछ हिट डायलॉग्स के बारे में जो आपको भी जरुर पसंद आएंगे.
नशे पर संजू का डायलॉग- हर ड्रग्स एडिक्ट कोई ना कोई बहाना ढ़ूढता है नशे के लिए, मेरे लिए वो बहाना रुबी थी
संजू से उनके पापा सुनील दत्त कहते हैं, 'शराब, सिगरेट सब चेहरे पर दिखाई देगा. ये कैमरा है किसी को बख्शता नहीं है.'
फिल्म के एक सीन में गांधी जी और संजू की तुलना ऐसे होती है, 'बापू और बाबा दोनों जेल में रहे. बापू ने साथ में लाठी रखी, बाबा ने AK 56, लेकिन दोनों में से चलाया किसी ने भी नहीं'
नशे पर संजू का डायलॉग- जब पहली बार ड्रग्स किया तो पापा से नाराज था, दूसरी बार मां बीमार थी और तीसरा बार तक एडिक्ट हो चुका था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -