Bollywood 2018: इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, ये हैं साल की Super Hit फिल्में
(नोट: इस स्टोरी में दिए गए सभी आंकड़े केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के द्वारा दी गई कमाई के बारे में बता रहे हैं. ये सभी आंकड़े KOI MOI से लिए गए हैं. )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी इस धमाकेदार कमाई के साथ ये फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी.
दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर जमकर विवाद हुआ. फिल्म को लेकर जितना विवाद हुआ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना ही कमाल कर दिखाया. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
साल 2018 बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए भले ही कुछ खास न रहा हो लेकिन इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ बेहद खास और ऐसी फिल्में हिट साबित हुईं जिनकी उम्मीद किसी को नहीं है. ये साल विदा ले रहा है और ऐसे में हम आपको इस साल की कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं बल्कि उनकी कहानी, एक्टिंग और बिजनेस सभी शानदार रहे.
'संजू' फिल्म एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है. इसमें रणबीर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा , परेश रावल और बोमन ईरानी नजर आए थे.
फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और बॉलीवुड में ये अपनी तरह की पहली फिल्म है. फिल्म में हॉरर और कॉमेडी के साथ-साथ एक बेहद खास मैसेज भी दिया है. जिसमें महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई की और साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 129 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था.
कार्तिक आर्यन को 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉलीवुड हीरो से सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा इसकी उम्मीद तो खुद फिल्मकारों को नहीं थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया था. फिल्म में कार्तिक के साथ नुसरत भरूचा और सनी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
रणबीर कपूर की 'संजू' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस की जिंदगी पर आधारित थी . इस महिला जासूस ने सिर्फ भारत को 1971 की लड़ाई में बड़ी जीत हासिल करने में मदद की थी.
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म ने कुल 123 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल, सोनी राजदान जैसे कई कलाकार नजर आए थे.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' हिट होगी इसका तो शायद फिल्ममेकर्स को पता होगा लेकिन इतनी बड़ी हिट साबित होगी इसका अंदाजा शायद ही किसी को होगा. फिल्म को दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया है. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धांसू कमाई की है. कुल 29 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया था.
फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता और एक्टर गजराज अहम भूमिका में थे. नीना गुप्ता के दो जवाब बच्चे हैं और ऐसे में वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इस ऑक्वर्ड मूमेंट में किस तरह आयुष्मान खुराना का परिवार समाज का सामना करता है. फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है. फिल्म में एक पारिवारिक प्यार को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है.
फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था. फिल्म में टाइगर का जबरदस्त एक्शन दिखा था. इसके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी और मनोज वाजपेयी जैसे कई कलाकार नजर आए थे.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं गुना ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है.
इस लिस्ट में सबसे लेटेस्ट फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' है. फिल्म की कहानी दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाती है जहां पर ये समझाने की कोशिश की गई है कि अपनी आम जिंदगी में हम जिस फोन का इस्तेमाल करते हैं वो असल में सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पर्यावरण और इसके जीव जन्तुओं पर भी गहर प्रभाव छोड़ते हैं.
इस खास मैसेज के साथ-साथ फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX इफ्फेक्ट्स भी दर्शकों को खूब पसंद आए और फिल्म ने सिर्फ हिंदी डब में ही 188 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली. खास बात ये है कि अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसकी कमाई जारी है. इस धमाकेदार कमाई के साथ ये फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -