अक्षय ने फोन पर शहीद जवान की पत्नी से की बात, 9 लाख रुपये की मदद दी
आपको यह भी बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार अपने प्लेन से जम्मू बीएसएफ जवानों से मिलने पहुंचे थे. अक्षय ने वहां कहा था कि मैं तो फिल्मों में नकली बंदूकों से खेलता हूं जबकि आप असली बंदूकों से...आप लोग देश के सच्चे हीरो हैं. आपलोगों का जिगरा बहुत बड़ा है और मेरा छोटा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले विवाद पर अक्षय कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया था कि 'पिछले कुछ दिनों जो मेरे दिमाग में वो मैं यहां शेयर कर रहा हूं. मेरा मकसद किसी की भावनाएँ आहत करना नहीं है.
इसमें अक्षय कह रहे हैं, 'ये तो सोचो किसी ने सरहद में अपनी जान दे दी है. 19 जवान शहीद हो चुके हैं. एक 24 साल का जवान बारामुला में शहीद हो गया.’ अक्षय ने कहा, 'हमारी चिंता है उनका वर्तमान और भविष्य सही होना चाहिए. वो हैं तो आज मैं हूं, वो हैं तो आज आप हैं. वो नहीं तो हिंदुस्तान नहीं.’
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार देश के वीर जवानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आपको बता दें कि पिछले तीन साल में अक्षय कुमार ने जितनी फिल्मों में काम किया है उसमें से ज्यादातर देशभक्ति वाली फिल्मे हैं. अक्षय कुमार देश के जवानों के सम्मान के लिए सिर्फ बात नहीं करते वो काम भी करते हैं और बिना कुछ कहे बिना किसी को बताए मदद भी करते हैं. आगे जानें कैसे अक्षय ने शहीद जवान की मदद की है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम चरमपंथी हमले में शहीद हुए जवान नरपत सिंह के परिवार को खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 9 लाख रुपये की मदद की है. आपको बता दें कि हाल ही में असम के तिनसुकिया में उल्फा चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गए थे.
अक्षय खुद तो मदद करते ही हैं लेकिन देश इन जवानों की मदद कर पाए इसके लिए उन्होंने बीएसएफ जवानों के बीच एक ऐप्प बनाने की बात भी कही थी. ताकि देश का कोई भी नागरिक शहीद हुए जवान के परिवार की सीधी मदद कर सके. उन्होंने कहा कि इस ऐप्प में शहीद हुए जवानों के परिवार और उनके बैंक खातों की जानकारी हो.
अक्षय के पिता आर्मी में थे. देश में जब शहादत को लेकर राजनीति शुरू हुई तो भी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए देश से शहादत का सम्मान करने की अपील की थी.
अक्षय कुमार की पिछले तीन साल में आई फिल्मों में भी लोगों ने उनका देशभक्ति वाला रूप ही देखा है.. फिर चाहे वो हॉलीडे हो, बेबी हो.. एयरलिफ्ट हो या फिर रुस्तम...
वीडियो में अक्षय कहते हैं, ‘आज मैं आपसे सेलिब्रिटी की तरह बात नहीं कर रहा हूं. आज मैं एक आर्मी मैन के बेटे की तरह बात कर रहा हूं. कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि अपने ही देश के लोगों को अपने से बहस करते देख रहा हूं. कोई सर्जिकल का प्रूफ मांग रहा है. कोई को बैन की मांग कर रहा है. कोई कह रहा है कि युद्ध होगा कि नहीं. अरे शर्म करो. अरे यार ये बहस बाद में कर लेना.'
शहीद हुए वीर जवान नरपत सिंह के परिवार से अक्षय ने संपर्क किया और उनकी पत्नी से बात कर सांत्वना दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने 9 लाख रुपये की मदद भी की है. आपको बता दें कि शहीद नरपत सिंह 3 बेटी और पत्नी को अपने पीछे छोड़ गए हैं.
आपको बता दें कि एक अवॉर्ड शो के दौरान एयरलिफ्ट गाने पर अक्षय इस कदर उसमें डूब गए थे कि वहा मौजूद हर शख्स रो पड़ा था. अक्षय की आंखों से भी आंसू निकल रहे थे.
कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने सेना के लिए 80 लाख रुपए दिए थे. और गुरनाम सिंह के परिवार को अक्षय ने 9 लाख रुपए दिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -