BTFW 2018: नीता लुल्ला के लिए रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन, बेटियां भी थीं मौजूद
भारत में तेजी से बढ़ रहे अभियान और क्या यह सही समय पर हो रहा है, इस पर सुष्मिता ने कहा, सही समय तब होता है जब महिला पैदा होती है. यह आज या कल के बारे में नहीं है. लेकिन, अगर हमने देर की है तो भी मैं सभी पर गर्व करूंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photos: Fotocorp)
इस दौरान सुष्मिता ने मीटू पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इन खुलासों से वो हतप्रभ नहीं हैं क्योंकि लोग काफी लंबे समय से इनसे वाकिफ हैं.
यहां पर सुष्मिता जानी मानी डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए शोस्टॉपर बनकर उतरीं.
अभिनेत्री सुष्मिता फिल्मों में तो काफी समय से नज़र नहीं आईं लेकिन बीते रविवार ये एक्ट्रेस Bombay Times फैशन वीक में रैंप पर उतरीं.
मुस्कुराते हुए जब सुष्मिता ने जब रैंप पर इस तरह जलवा बिखेरा तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं.
सुष्मिता सेन इस दौरान हल्के येलो कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सुष्मिता सेन के फैंस को काफी समय से उनकी फिल्म का इंतजार है लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अच्छे स्क्रिप्ट का इंतजार है.
वहां सुष्मिता की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं और मां को रैंप पर चलते देख रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -