तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद करीना ने की धमाकेदार पार्टी, देखें Inside तस्वीरें
प्री-बर्थडे पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जब से ये परिवार पटौदी पहुंचा है तभी से लगातार पार्टी हो रही है.
प्री-बर्थडे पार्टी की ये तस्वीरें भी करिश्मा ने पोस्ट कीं.
इसके बाद पापा सैफ ने तैमूर को ट्रैक्टर की सवारी भी कराई. इस दौरान पूरा परिवार मौजूद था.
बता दें कि तैमूर अपने बर्थडे पर इतने क्यूट लग रहे थे कि उनकी तस्वीरें कल से ही वायरल हो रही हैं.
कल करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का पहला जन्मदिन था. इस मौके को स्पेशल बनाने में पटौदी खानदान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. पटौदी पैलेस में कल एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया. तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें तो आपने देख लीं लेकिन उसके बाद करीना ने परिवार और दोस्तों के साथ रात में खूब पार्टी की. देखिए तस्वीरें
करीना, करिश्मा और अमृता को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इस पार्टी का थीम ब्लैक होगा तभी तो सभी एक ही कलर की ड्रेस में नज़र आए.
केक कटिंग के बाद बॉनफायर भी किया.
बर्थडे के दौरान करिश्मा कपूर कुछ इस अंदाज में दिखाई दीं.
ये तस्वीर करीना की खास दोस्त अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद हुई इसपार्टी में सबने खूब मस्ती की.
कुनाल कपूर के साथ करीना कपूर की ये तस्वीर भी अमृता ने ही पोस्ट की.
करिश्मा और करीना ने अपने पैरेंट्स के साथ ये तस्वीर पोस्ट की जिसमें करीना भी हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा कि उन्हें अपने मां-पापा से बहुत प्यार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -