चलने के बाद बोलने भी लगे हैं करीना के नन्हें नवाब, पापा सैफ को 'अब्बा' कहकर बुलाते हैं
वहीं स्टार किड्स की बात करें तो लोकप्रियता के मामले में तैमूर सबसे आगे हैं. अभी से तैमूर के सोशल मीडिया पर इतने फैन पेज हैं जितने शायद ही किसी और स्टार किड के हों. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि तैमूर 17 महीने के हो गए हैं. इतनी सी उम्र में भी तैमूर की जो फैन फॉलोइंग है उससे वो बड़े स्टार्स को भी मात देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ ने कैमरापर्न्स की भी तारीफ की उन्होंने कहा कैमरापर्स तैमूर और उसकी नैनी के साथ अच्छ बर्ताव करते हैं वो उनके साथ कभी भी जबरदस्ती नहीं करते. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही सैफ ने ये भी बताया कि तैमूर अभी से ही कैमरा फ्रैंडली हो गए है. कैमरों को देखते ही वो उनकी तरफ देखते रहते हैं.
च्विंगम देखता है तो अपनी प्याकी सी बोली में उसे 'गम' कहता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सैफ ने तैमूर के बारे में बात करते हुए कहा जह भी को
तैमूर सैफ को 'अब्बा' बुलाने लगे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके आगे सैफ ने बताया कि जब उन्होंने तैमूर के मुंह से 'अब्बा' सुना था तो कापी हैरान और खुश हो गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सैफ ने बताया है कि तैमूर कुछ शब्दों को थोड़ा-थोड़ा बोलने लगे हैं और तैमूर को ऐसा करते देख सैफ को बहुत खुशी होती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ऐसे में सैफ अली खान के बेटे के बारे में बात करते हुए एक ऐसी बात बताई जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश होने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इतनी सी उम्र में ऐसा स्टारडम तो अभी तक किसी भी स्टार किड के हिस्से में नहीं आया. तैमूर की हर छोटे से छोटी चीज़ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खास चर्चा का विषय बनी रहती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर ने जब चलना शुरू किया था उनकी वो तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी. इसकी साथ ही तैमूर दिनों दिन बड़े होते जा रहे हैं साथ ही उनकी शैतानियां भी बढ़ती जा रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर जन्म के साथ ही सोशल मीडिया सोंसेशन बन गए थे. एक साल के होते-होते तैमूर का हेयरस्टाइल, कपड़े और जूते सभी फैंस के बीच चर्चाओं का कारण बन गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -