बाहर खेल रहे बेटे को जब सैफ अली खान ले गए अंदर तो कुछ यूं पापा पर बिगड़े तैमूर, देखें तस्वीरें
(सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले तैमूर खान आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में आ ही जाते हैं.
हाल ही में तैमूर अली खान पापा सैफ के साथ खेलने निकले थे लेकिन इस दौरान उनकी शरारतों ने सबका दिल जीत लिया.
तैमूर यहां बॉल से खेल रहे थे और जब पापा सैफ उन्हें वहां से ले जाने लगे तो न जाने की तो तैमूर न जाने की जिद करने लगे.
अभी कुछ वक्त पहले तैमूर को पापा सैफ के साथ सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की शूटिंग सेट पर भी देखा गया था.
करीना ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि सैफ जानकर अपने काम को डिले कर देते हैं क्योंकि वो तैमूर के साथ खेलना चाहते हैं.
सैफ अली खान को बेटे तैमूर के साथ अक्सर देखा जाता है. इस बाबत हाल ही में करीना ने एक रेडियो शो में बात की थी.
इस दौरान की ये क्यूट तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. आप देख सकते हैं कि पापा की गोद में भी तैमूर किस कदर खेलने की जिद कर रहे हैं.
ऐसे में पापा तैमूर को उन्हें जबरन गोद में उठाकर अपने साथ ले जाने लगे .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -