मौसी करिश्मा कपूर के घर पैपराजी से अठखेलियां करते दिखे तैमूर, करीना खींचती रही घर में
आपको बता दें कि करीना-सैफ और तैमूर हाल ही में मालदीप से छुट्टियां मना कर लौटे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीना तैमूर को घर के अंदर ले जा रही हैं लेकिन तैमूर मस्ती के मूड में हैं और पैपराजी के साथ अठखेलियां करने में बिजी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान पैपराजी को देख तैमूर काफी एक्साइडेट हो गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना बेटे तैमूर को लेकर करिश्मा के घर पहुंचीं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर की इन तस्वीरों की बात करें तो ये करीश्मा कपूर के घर के बाहर की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि जरा सी उम्र से ऐसा स्टारडम पाने वाले तैमूर एक मात्र बच्चे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कैमरों को देखते ही तैमूर क्यूटनेस से लबरेज पोज देते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
महज डेढ़ साल की उम्र में ही तैमूर पैपराजी से डील करना सीख गए हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
घर के बाहर निकलते ही तैमूर लाइमलाइट में आ जाते हैं. इन तस्वीरों की बात करें तो ये उनकी शॉपिंग के वक्त की तस्वीरें हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बी टाउन से सबसे लोकप्रिय स्टार किड करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की एक बार फिर से बेहद क्यूट तस्वीरें सामने आईं हैं. उनकी इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -