PICS: घूमने निकले तैमूर अली खान को मीडिया के कैमरों ने घेरा तो नैनी को आया गुस्सा
एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि वो चाहती हैं कि तैमूर को एक आम बचपन देना चाहती हैं. बता दें करीना ने 20 दिसंबर 2016 में तैमूर को जन्म दिया था. (Photos: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो बात और है कि खुद तैमूर की मम्मी करीना कपूर खान मीडिया के सामने ये कह चुकी हैं कि उन्हें भी हद से ज्यादा खींची जाने वाली तैमूर की तस्वीरें पसंद नहीं है. लेकिन इसी के साथ वो तैमूर को मिल रहे बेपनाह प्यार से खुश भी होती हैं.
ये बात और है कि इस मीडिया अटेंशन को तैमूर फुल इंजॉय करते हैं. कभी वो कैमरामैन्स की तरफ मुस्कुराते नजर आते हैं तो कभी एक टक उन्हें देखते हुए.
अब तो आलम ये है कि तैमूर की कुछ वीडियो सामने आईं जिनमें वो कैमरामैन और फैंस को अपनी मासूम सी आवाज में बाय कहते भी नजर आते हैं.
तैमूर अली खान हाल ही में बांद्रा में नैनी के साथ आउटिंग करते नजर आए. हालांकि हर जगह तैमूर को क्लिक किए जाने से उनकी नैनी जरा नाराज नजर आती हैं. आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं, वो मीडिया को गुस्से से देखती नजर आ रही हैं.
स्टार किड्स अक्सर मीडिया की लाइम लाइट में जाने-अनजाने आ ही जाते हैं. इन्हीं में से एक हैं करीना कपूर खान के साहबजादे तैमूर अली खान.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -