पार्टी करने पहुंचे Star Kids, तैमूर, इनाया और सनी लियोनी की बेटी निशा की ये तस्वीरें जीत रही हैं लोगों का दिल
सोमवार को मुंबई में एक बर्थडे पार्टी में तैमूर, इनाया और सनी लियोनी की बेटी निशा सहित कई बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे एक साथ नज़र आए. ऐसा कम ही होता है जहां सारे स्टार किड्स साथ नज़र आएं. देखिए तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां तैमूर पैपराजी को हाय बोलते भी नज़र आए. ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.
(Photos: Manav Mangalani)
तुषार कपूर भी बेटे को लेकर पहुंचे.
लक्ष्य भी यहां पोज देते नज़र आए.
सोहा अली खान भी इस पार्टी में बेटी के साथ पहुंचीं.
इनाया यहां पर ह्वाइट ड्रेस में बहुत ही क्यूट नज़र आ रही थीं.
तैमूर सहित बाकी स्टार किड्स की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इस पार्टी में तैमूर अली खान मां करीना कपूर के साथ पहुंचें.
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा भी पार्टी में पहुंचीं.
निशा की ऐसी तस्वीरें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं.
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर भी यहां बेटी निशा के साथ पहुंचे.
वैसे तो निशा कैमरा देखकर घबरा जाती हैं लेकिन यहां पर वो बहुत ही कंफर्टेबल नज़र आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -