Tanhaji: The Unsung Warrior का ट्रेलर लगातार कर रहा है ट्रेंड, यहां पढ़े इसके दमदार डायलॉग्स
जिस तरह मिट्टी के हर कण में पहाड़ होता है, हर बीज में एक जंगल, हर तलवार में एक सेना, उसी तरह हर एक मराठा में छुपा है लाख मराठा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर मराठा पागल है, स्वराज का शिवाजी राजे का, भगवे का.
जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओम रावत कर रहे हैं. अजय व भूषण कुमार फिल्म के सह निर्माता है. यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. (सभी तस्वीरें- यूट्यूब ग्रैब)
जब तक कोंढाणा पर फिर से भगवा नहीं लहराता, हम चप्पल नहीं पहनेंगे.
''तेरी मिट्टी जज्बात से जुड़ी है और मेरी अक्ल पानी से, तू जान दे सकता है मैं जान ले सकता हूं''.
अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
''लोग विरासत में बहुत कुछ छोड़ जाते हैं, मैं तेरे लिए कर्ज छोड़ जा रहा हूं, इस मिट्टी की आजादी.''
'जब शिवाजी राजे की तलवार चलती है तब औरतों का घूंघट और ब्राह्नणों का जनेऊ सलामत रहता है.''
फिल्म का दमदार ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही इसके डायलॉग्स भी दर्शकों को पंसद आ रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में आप ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दमदार डायलॉग्स पढ़ सकते हैं.
फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे नंबर ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं 24 घंटों से भी कम समय में फिल्म के ट्रेलर को 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -