500-1000 नोट बंद: सोनाली राउत को कुक से पैसे लेकर करना पड़ा चिकन ऑर्डर!
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद देशभर में अफरा-तफरी जैसा माहौल है. भले ही लोग 100 और इससे नीचे के नोट के लिए परेशान नज़र दिख रहे हैं लेकिन बहुत से लोग सरकार के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. हालांकि आम लोगों की तरह सेलिब्रिटिज को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री सोनाली राउत को चिकन खरीदने के लिए अपने कुक से उधार लेना पड़ा. अभिनेत्री ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वाकये के बारे में बताया है. आगे जानें पूरा मामला...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेत्री ने 100 के नोट के साथ तस्वीर डालते हुए लिखा, 'चिकन ऑर्डर करने के लिए अपने कुक से पैसे लिए लेकिन शानदार भविष्य के लिए यह सिर्फ कुछ दिन की बात है.' अपने इस पोस्ट के जरिए सोनाली ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है.
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को अंडे खरीदने के लिए उधार लेना पड़ा. अभिनेत्री ने खुद ट्वीट कर इस वाकये के बारे में बताया है. बिपाशा ने ट्वीट कर बताया, 'मुझे अंडे खरीदने के लिए @RockyStarWorld से पैसे उधार लेना पड़ा. वाह! क्या दिन है!' आगे जानें तमाम फिल्मी सितारों ने पुराने 500-1000 के नोट बंद होने पर क्या-क्या कहा है?
रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अनुराग कश्यप समेत बालीवडु की जानी मानी हस्तियों ने बाजार से 500 और 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की सराहना की है. अजय देवगन, कमल हासन, नागाजरुन, रितेश देशमुख, सुभाष घई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, क्रिकेटर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी इस फैसले का स्वागत करने वाली हस्तियों में शामिल हैं. आगे जानिए किसने क्या कहा है.
सोनाली बेंद्रे बहल ने इस कदम को ऐतिहासिक और एक नए भारत की शुरूआत करने वाला बताया.
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने लिखा- सौ सुनार की, एक लोहार की!
कॉमेडियन कलाकार कपिल शर्मा ने लिखा, ‘‘एटीएम मशीनों के बाहर कभी इतनी लंबी कतारें नहीं देखीं. हमें आप पर गर्व है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.’’
कमल हासन ने लिखा, ‘‘इस कदम का जश्न दलगत सीमा से उपर उठकर मनाया जाना चाहिए. सबसे ज्यादा (जश्न) ईमानदार करदाताओं द्वारा मनाया जाना चाहिए.’’ इसके जवाब में पीएम मोदी ने आज ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह कदम हमारे ईमानदार नागरिकों के हित में उठाया गया है, जो बेहतर भारत के हकदार हैं.’’
रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी, बॉल को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया. वाह. नोटों को चलन से बाहर कर देना सही जवाब है. मुबारक हो.’’
रजनीकांत ने ट्विट किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी को सलाम . नए भारत का जन्म . जय हिंद .’’
बिग बी ने लिखा, ‘‘ 2000 रूपये का नया नोट गुलाबी रंग का है....पिंक का असर .’’
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘9/11 जब भी आता है हिला डालता है भाई. इस 9/11 पर कुछ लोग हारेंगे..कई लोग जीतेंगे. निश्चित तौर पर एक शक्तिशाली और बहादुरी भरा फैसला.’’
फिल्मकार करण जौहर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह वास्तव में एक मास्टरस्ट्रोक जैसा कदम है, जिसे नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के बाहर तक पहुंचाया है.’’ करण जौहर का शुक्रिया अदा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शुक्रिया करण जौहर, हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए एक ऐसा भारत बनाना है, जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो. हैशटैग इंडिया फाइट्स करप्शन.’’
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्में करने पर प्रतिबंध लगाने से जुड़े विवादों के दौरान प्रधानमंत्री को ट्वीट करने वाले अनुराग कश्यप ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है. कश्यप ने लिखा, ‘‘मैंने किसी भी नेता की ओर से अब तक इतना साहसी कदम नहीं देखा. इससे दिल को बहुत दर्द होगा लेकिन वाह-वाह. काले धन को निष्क्रिय बना देने का शानदार तरीका.’’
कुणाल खेमू ने लिखा, ‘‘इतिहास ऐसे मास्टरस्ट्रोक्स से ही बनता है. नरेंद्र मोदी जी के प्रति सम्मान. यह भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य की दिशा में एक कदम साबित हो.’’
सूफी गायक कैलाश खेर ने लिखा, ‘‘मानवता के इतिहास में यह ऐतिहासिक दिन है. हमारा देश भारत जल्दी ही विकसित देशों के समकक्ष होगा. नरेंद्र मोदी, ईश्वर आप पर कृपा करें.’’इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘भ्रष्ट कामों और काले धन को मिटाया जाना जरूरी है, तभी हम तरक्की की नई उंचाइयां छुएंगे. ’’
मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘‘कालेधन से निपटने के लिए और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में 500 रूपए और 1000 रूपए के नोटों को प्रतिबंधित करने के मजबूत कदम के लिए भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -