बर्थडे पर सलमान ने फार्महाउस में फैमिली के साथ बिताए फुरसत के पल, गर्लफ्रेंड भी थीं मौजूद, देखें Pics
बर्थडे पर पूरे स्वैग में सलमान राइड करने निकले जिसकी कुछ ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान के लिए ये बर्थडे दोहरी खुशी को सेलिब्रेट करने का मौका था. बर्थडे पर सेलिब्रेशन तो होना ही था लेकिन साथ ही ‘टाइगर जिंदा है’ की सक्सेज की वजह से ये सेलिब्रेशन और भी धमाकेदार हुआ.
(Photo: Manav Mangalani)
कल बॉलीवुड के 'टाइगर' यानि सलमान खान ने अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर सलमान पूरे दिन अपने परिवार के साथ रहे. उनके साथ फुरसत के पल बिताए और खूब मस्ती भी की. देखिए तस्वीरें
इस मौके पर सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी मौजूद थीं.
(Photo: Manav Mangalani)
मां हेलन भी यहां कैमरे में कैद हो गईं.
रात में सलमान ने केक काटा. इस दौरान उनके साथ कैटरीना कैफ सहित पूरा परिवार था. इसके बाद दिन में सलमान राइड पर निकले.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सभी ने यहां पर खूब मस्ती की.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
सलमान के पलवल वाले फॉर्म हाउस पर पूरा परिवार मौजूद था.
सोहेल खान भी यहां बच्चों को राइड कराते नज़र आए.
परिवार के अलावा इस बर्थडे सेलिब्रेशऩ में कैटरीना कैफ, धोनी सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
बता दें कि सलमान की इस फिल्म ने चार दिनों में 151.47 करोड़ रुपये की कमाई की है. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
आगे देखिए सलमान के परिवार की कुछ और भी तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -