PICS: इम्तियाज अली का बर्थडे शाहरूख खान ने बना दिया खास, सेलिब्रेशन के दौरान दिखा Bromance
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान इसी साल अगस्त में फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में पर्दे पर एक बार फिर अपना रोमांटिक अंदाज दिखाते नज़र आएंगे. फिल्म स्पेशल है और जब उसी फिल्म के डायरेक्टर का बर्थडे हो तो फिर शाहरूख उसे स्पेशल क्यों ना बनाएँ. कल इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली का बर्थडे था इस मौके पर शाहरूख खान ने एक पार्टी का आयोजन कर इस दिन को और भी खास बना दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सेलिब्रेशन के दौरान इम्तियाज अली की बेटी अदा अली भी मौजूद थीं.
ये फिल्म इसी साल 4 चार अगस्त को रिलीज होगी.
(Photo: Manav Mangalani)
इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
ये दोनों कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी एक दूसरे को केक खिलाते नज़र आए.
(Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इसके अलावा भी एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण सहित कई सितारे पहुंचे. (Photo: Manav Mangalani)
(Photo: Manav Mangalani)
इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं लेकिन इस सेलिब्रेशन में वो नज़र नहीं आईं.
(Photo: Manav Mangalani)
अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं.
पहली बार इम्तियाज और शाहरूख इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.
शाहरूख खान और इम्तियाज अली का ब्रोमांस भी यहां देखने को मिला.
शाहरूख और इम्तियाज एक दूसरे को केक खिलाते हुए भी नज़र आए.
इम्तियाज अली ने शाहरूख खान और अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के स्टारकास्ट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म की शूटिंग शाहरूख और इम्तिजाय ने खत्म की है.
शाहरूख खान ने कुछ इस अंदाज में इम्तियाज से केक कटवाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -