IN PICS : ये हैं वे 7 हसीनाएं जिनका नाम पॉप स्टार जस्टिन बीबर के साथ जुड़ा!
10 मई को मुंबई में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का कसंर्ट होने वाला है. बीबर के फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक को इस कंसर्ट का बेसब्री से इंतजार है. भारत आने से पहले गूगल और सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर को खूब खंगाला जा रहा है. फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं. जस्टिन बीबर जितना अपने गाने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चाओं में छाए रहते हैं. आइए जानते हैं उन सेलिब्रिटिज के बारे में जिन्हें जस्टिन बीबर ने डेट किया...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App7. हाल में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर और हैली स्टेनफेल्ड एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में हैली ने कहा कि वे और जस्टिन अच्छे दोस्त हैं.
6. जस्टिन बीबर ने अटलांटिक स्थित अपने घर पर 2014 का 'वेलेंटाइन डे' जॉर्डन ओजूना के साथ मनाया था.
5. साल 2014 की शुरुआत में पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम मॉडल चैंटल जेफरीज़ के साथ जुड़ा. दोनों कई बार एकदूसरे के साथ कैमरे में कैद हुए. सूत्रों के मुताबिक तब दोनों ने साथ-साथ छुट्टियां बिताई थी.
4. 'कॉन्फिडेंट' और 'ऑल दैट मैटर्स' वीडियो में मिस्ट्री गर्ल कैलीन रूसो नजर आई थीं. दोनों को 2013 में ही सेट पर किस करते हुए देखा गया था. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
3. जस्टिन का नाम ब्रिटेन की 17 साल की ऐला-पेज रॉबर्ट्स क्लार्क से भी जुड़ा. 2013 में दोनों को कई बार पार्टियों के बाद कैमरे में साथ-साथ कैद किया गया.
2. सेलेना से अलग होने के बाद जस्टिन बीबर का नाम विक्टोरिया सिक्रेट की मॉडल बारबारा पाल्वीन से जुड़ा. हालांकि बारबारा इस रिश्ते से इनकार करती रहीं. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
1. जस्टिन बीबर सबसे पहली बार 2010 में एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज के नजदीक आए थे. दोनों की रिलेशनशिप की खबरें तब मीडिया में खूब छाई रही. दोनों की जोड़ी को 'जेलेना' नाम मिला. नवंबर 2012 में यह जोड़ी अलग हो गई. हालांकि बाद में भी दोनों को कई बार एकसाथ कैमरे में कैद किया गया. मीडिया रपटे के मुताबिक, दोनों अभी भी अच्छे दोस्त है. आपको बता दें कि सेलेना आजकल पॉप सिंगर वीकेंड को डेट कर रही हैं. दोनों को मेटगाला 2017 में हाथ में हाथ डाले देखा गया था. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -