दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'
इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को पछाड़ दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में अक्षय, भूमि के अलावा अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है.
फिल्म यूपी के एक छोटे से गांव की है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आज भी इस देश के कई इलाकों में शौचालय तक नहीं हैं, जिसके कारण एक महिला को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ आपको भूमि और अक्षय की प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई देगी जो इस शौचालय वाले मुद्दे को आगे बढ़ाने का आधार है.
फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान से प्रेरित है. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है.
बता दें कि ये फिल्म भारत में कुल 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.
इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 13.10 करोड़, शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 21.25 करोड़, सोमवार को 12 करोड़, मंगलवार को 20 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़, गुरूवार को 6.10 करोड़, शुक्रवार को चार करोड़, शनिवार को 6.75 करोड़, रविवार को 8.25 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़ और मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपए की कमाई है. कुल मिलाकर फिल्म ने 12 दिनों में 120.15 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस फिल्म ने 12 दिनों की कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बॉलीवुड अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म पर पिछले शुक्रवार रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' का कोई असर नहीं पड़ा है. आगे जानें इस फिल्म के 12 दिनों का कलेक्शन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -