Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
11वें दिन ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानें कलेक्शन
अक्षय ने इस फिल्म की सफलता को अपने फैंस के नाम कर दिया है. अक्षय ने कुछ दिनों पहले जारी एक वीडियो में कहा, ''अब इस फिल्म की सफलता मैं आप सभी के नाम करता हूं. हर उस बंदे के जिसने सोच बदली और शौच को अपनाया. मैं इस समस्या के नाम पर बात करना बंद नहीं करूंगा. आप सभी भी इसे ना छोड़ें. मेरी फिल्म से जुड़े हर इंसान को थैंक्यू बोलना चाहूंगा.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने सोशल मीडिया पोस्ट किए गए इस वीडियो संदेश में अक्षय ने कहा, ”डायरेक्ट दिल से बोलूंगा. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ मेरे लिए फिल्म नहीं है यह पिछले 1 साल में यह मेरे लिए एक जुनून सा बन गया था. यह फिल्म चलेगी या नहीं मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि यह खुले में शौच की परेशानी को घर-घर तक पहुंचाना है. आज आप लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तो अपना काम कर ही रही है लेकिन एक और बहुत जरुरी बड़ा काम कर रही है. ये जो सदियों से खुले में शौच जाने की जो परंपरा है, बीमारी है, उसे ये धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं.”
इस फिल्म ने 11 दिनों की कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते रविवार को 8.25 करोड़ की कमाई की है.
इस फिल्म में अक्षय, भूमि के अलावा अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और सुधीर पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है.
फिल्म यूपी के एक छोटे से गांव की है जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आज भी इस देश के कई इलाकों में शौचालय तक नहीं हैं, जिसके कारण एक महिला को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के साथ आपको भूमि और अक्षय की प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई देगी जो इस शौचालय वाले मुद्दे को आगे बढ़ाने का आधार है.
बता दें कि ये फिल्म भारत में कुल 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से फिल्म की ये कमाई धमाकेदार मानी जा रही है.
फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता भारत अभियान से प्रेरित है. ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें शौचालय जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है.
इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 13.10 करोड़, शनिवार को 17.10 करोड़, रविवार को 21.25 करोड़, सोमवार को 12 करोड़, मंगलवार को 20 करोड़, बुधवार को 6.50 करोड़, गुरूवार को 6.10 करोड़, शुक्रवार को चार करोड़, शनिवार को 6.75 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ रुपए की कमाई है. कुल मिलाकर फिल्म ने 11 दिनों में 115.05 करोड़ की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है. इस फिल्म पर पिछले शुक्रवार रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' का कोई असर नहीं पड़ा है और अपने दूसरे हफ्ते में भी ये फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. आगे जानें इस फिल्म के 11 दिनों का कलेक्शन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -