साल 2017 की टॉप-10 बालीवुड परफॉरमेंस, जिन्हें ज़माना याद करेगा
जहां एक ओर बालीवुड में मसाला फिल्मों की होड़ लगी हुई है तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसी फिल्में हैं जो समाज की कहानियों का बयान करते हुए हमारे दिमाग पर अपनी एक छाप छोड़ जाती हैं जो लंबे समय तक हमारे जेहन में जिंदा रहती है. राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, विद्या बालन जैसे कलाकार नीरसता से इतर फिल्मों में जीवन भर देते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2017 में फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App10.अक्षय खन्ना(इत्तेफाक)- बड़े दिनों बाद फिल्मी पर्दे पर लौटे अक्षय खन्ना ने इस स्सपेंस फिल्म में दमदार एक्टिंग की है.
9.सुषमा देशपांडे(अज्जी)- देवशीश मखीजा की यह फिल्म एक ऐसे लड़की पर आधारित है जो कि झुग्गी में रहती है और इस लड़की के साथ बलात्कार किया जाता है. समाज की कड़वी हकीकत को दर्शाती फिल्म में सुषमा अपने उत्कृष्ट किरदार में है.
8.आदिल हुसैन(मुक्ति भवन)- मुक्ति भवन बनारस की पृष्ठभूमि है जहां हिंदू धर्म में के लोग अपने वृद्धावस्था में मृत्यु प्राप्ति के लिए जाते हैं. फिल्म में आदिल एक ऐसे किरदार में जो कि अपने बेहद व्यस्त रुटीन के बीच अपने पिता के लिए सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है.
7.आयुष्मान खुराना(मेरी प्यारी बिंदू)- फिल्म में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की प्रेम कहानी में आयुष्मान एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जो बचपन से अपनी पड़ोसन से प्यार करता है. बॉलीवुड में दिखाई जाने वाली पारंपरिक प्रेम कहानी से ये बिल्कुल अलग है.
6.विद्या बालन(तुम्हारी सुलु)- विद्या ने बेहद सहजता के साथ फिल्म में सुलेचना यानि सुलु के किरदार को जीया है. बालीवुड में बहुत कम ही मौके आए हैं जब मध्यमवर्गीय परिवार के किसी महिला को उसकी मौलिकता में दिखाया गया है.
5. स्वरा भास्कर(अनारकली ऑफ आरा)- एक बार फिर स्वरा भास्कर अपने निराले अंदाज में दिखी जो कि घोर पितृसत्तात्मक, महिला विरोधी पुरुष समाज को सबक सिखाती है और अपना बदला पूरा करती है.
4.रत्ना पाठक(लिपस्टिक अंडप मॉय बुरखा)- समाज की रुढ़िवादी धारणा को तोड़ती इस फिल्म में रत्ना एक ऐसी महिला के किरदार में है जो कि उम्र में तो बड़ी है लेकिन जिंदगी जीने के कामना अपने यौवन की है.
3.विक्रांत मैसे(अ डेथ इन अ गूंज)- अपनी डेब्यु फिल्म लूटेरा के बाद विक्रांत का यह अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस रहा है.
2. पंकज त्रिपाठी (न्युटन)- गैंग्स ऑफ वासेपुर के सुल्तान को कौन भूल सकता है. अमित मसुरकर की इस बेहतरीन फिल्म में पंकज एक ऐसे आर्मीमैन की भूमिका में है जो सुदूर नक्सली क्षेत्र में चुनाव न कराने की कोशिश करता है.
1. राजकुमार राव(ट्रैप्ड)- विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी फिल्म ट्रैप्ड में राजकुमार ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो एक कमरे में अचानक बंद हो जाता है और उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता है. हर पल वो मौत के साये में समय काट रहा होता है. एक इंसान को जीवित रहने की जद्दोजहद को राजकुमार ने बेहद अच्छे तरीके से दिखाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -