YearEnder 2017: इस साल इन फिल्मों को मिली 100 करोड़ क्लब में एंट्री
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' रिलीज से पहले ही अपने विषय को लेकर चर्चा में रही. फिल्म ने रिलीज के बाद खूब सुर्खियां और तारीफें बटोरी. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थी और फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 134 करोड़ की कमाई की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहुबली के बाद बॉलीवुड के दबंग खान का जादू चला दर्शकों के दिलो पर. 2017 जाते-जाते सलमान खान और उनके फैंस को एक हिट फिल्म देकर गया. साल की आखिरी रिलीज 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. इस खबर के लिखे जाने तक फिल्म करीब 216 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अभी भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. फिल्म में दबंग खान के लंबे समय बाद कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर नजर आई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ने सुर्खियां तो खूब बटोरी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान का जादू चल नहीं पाया. फिल्म में सोहेल खान भी नजर आए. फिल्म में सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की हिट जोड़ी भी थी लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच पाने में कामयाब नहीं रहा. करीब 135 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 121 करोड़ की ही कमाई कर पाई.
किंग खान की मोस्ट सर्च टॉपिक्स में फिल्म 'रईस' का नाम आता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन तो नहीं कर पाई थी, लेकिन 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रही. फिल्म में शाहरुख के अभिनय और लुक्स की भी खूब चर्चा हुई. फिल्म में किंग खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. फिल्म का निर्देशन राहुल ठोलकिया ने किया था. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने शाहरुख के ऑपोजिट रोल किया था. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 137 करोड़ की कमाई की थी.
रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल को दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म की कहानी से लेकर दोनों ही कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में रॉनित रॉय और रोहित रॉय जैसे कलाकार भी नजर आए. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 126 करोड़ की कमाई की.
वरुण धवन की जुड़वा 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. 1997 में आई सलमान खान की जुड़वा का रीमेक थी ये फिल्म. फिल्म में वरुण डबल रोल में थे और उनके साथ थी तापसी पन्नू व जैकलीन फर्नांडिस थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 138 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की रॉकिंग जोड़ी इस बार फिर हंसी का बुलबुला लेकर आई. फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज हुई और इसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अर्शद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े और तबू जैसे कई सुपरहिट कलाकार थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 205 करोड़ की कमाई की. फिल्म के निर्देशक रोहिट शेट्टी थे और ये गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म थी.
2016 की तरह इस साल भी कमाई के मामले में सबसे आगे रहे हैं साउथ के सुपरहिट एक्टर और सुपरहिट फिल्म बाहुबली. इस साल बाहुबली का दूसरा भाग रिलीज किया गया 'बाहुबली: द कनक्लूजन'. एक बार फिर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और दर्शकों के दिलों पर राज किया. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 511 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में थे इसके अलावा राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में थी और फिल्म का निर्देशन राजामौली ने किया है.
इस साल आलिया भट्ट और वरुण धवन की हिट जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आई. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान ने किया. फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए. कुल 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 116 करोड़ की कमाई की. नोट : सभी आंकड़े कोई मोई से लिए गए हैं और यहां भारतीय बाजार में फिल्मों द्वारा की गई कमाई दी गई है.
ये साल अक्षय कुमार के लिए काफी बेहतर रहा. अक्षय की दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया. फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी दर्शकों को पसंद आई. वैसे तो ये फिल्म 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल थी. लेकिन फिल्म की कहानी एक नए सिरे से लिखी गई थी. फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी नजर आईं. वहीं, अन्नु कपूर और सौरभ शुक्ला भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आए. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई की.
2017 यूं तो बॉलीवुड के लिए बेहद खराब रहा, इस साल कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. हालांकि इस दौर में भी कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ही ली. इसमें शाहरुख खान की 'रईस' से लेकर सलमान की फ्लॉप 'ट्यूबलाइट' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -